ट्रायल मैच में खिलाडि़यों ने दिखाया दमखम
छपरा, सीवान व गोपालगंज में 275 खिलाडि़यों ने दिया ट्रायलआज होगा फाइनल ट्रायलगोपालगंज/सीवान/छपरा. 26 फरवरी से शुरू होनेवाले प्रभात खबर टी-20 चैंपियनशिप ट्रॉफी के लिए बुधवार को गोपालगंज, सारण एवं सीवान के खिलाडि़यों का ट्रायल लिया गया. तीनों जिलों से कुल 275 खिलाडि़यों ने ट्रायल दिया. गुरुवार को इन खिलाडि़यों का अंतिम ट्रायल होगा. इसके […]
छपरा, सीवान व गोपालगंज में 275 खिलाडि़यों ने दिया ट्रायलआज होगा फाइनल ट्रायलगोपालगंज/सीवान/छपरा. 26 फरवरी से शुरू होनेवाले प्रभात खबर टी-20 चैंपियनशिप ट्रॉफी के लिए बुधवार को गोपालगंज, सारण एवं सीवान के खिलाडि़यों का ट्रायल लिया गया. तीनों जिलों से कुल 275 खिलाडि़यों ने ट्रायल दिया. गुरुवार को इन खिलाडि़यों का अंतिम ट्रायल होगा. इसके बाद जिलों की अलग-अलग टीम बनायी जायेगी. चयनित टीम टूर्नामेंट में का प्रतिनिधित्व करेगी. गोपालगंज के मिंज स्टेडियम में बुधवार को प्रथम राउंड में 33 खिलाडि़यों का चयन किया गया. गुरुवार को अंतिम सूची में स्थान पाने के लिए खिलाड़ी पुन: ट्रायल देंगे. ट्रायल में कुल एक सौ 10 युवा खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. सीवान के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित ट्रायल में 43 खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया. गुरुवार को टीम का गठन किया जायेगा. टीम के गठन के लिए जिले से छह दर्जन खिलाडि़यों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. प्रथम दिन ट्रायल में 43 खिलाडि़यों ने अपनी भागीदारी की. इधर, छपरा शहर के राजेंद्र स्टेडियम में प्रभात खबर टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बुधवार को खिलाडि़यों का ट्रायल लिया गया. दो दिवसीय ट्रायल के पहले दिन करीब 132 खिलाडि़यों की जांच की गयी. पहले दिन के ट्रायल में चयनित खिलाडि़यों को अगले दिन यानी गुरुवार को भी अपनी श्रेष्ठता व टीम के लिए अपनी उपयोगिता साबित करनी होगी.