फतुहा की खबर सं / पेज 7

फतुहा मे जीविकाकर्मी के साथ छेड़खानीफतुहा . थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में बुधवार की शाम बदमाशों द्वारा जीविकाकर्मी के साथ मारपीट व छेड़खानी कर मोबाइल छीने जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार फतुहा स्टेशन रोड स्थित जीविका कार्यालय में सामुदायिक समन्वयक के पद पर कार्यरत 25 वर्षीया युवती बुधवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 11:04 PM

फतुहा मे जीविकाकर्मी के साथ छेड़खानीफतुहा . थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में बुधवार की शाम बदमाशों द्वारा जीविकाकर्मी के साथ मारपीट व छेड़खानी कर मोबाइल छीने जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार फतुहा स्टेशन रोड स्थित जीविका कार्यालय में सामुदायिक समन्वयक के पद पर कार्यरत 25 वर्षीया युवती बुधवार को शाम रसलपुर गांव में महिलाओं के साथ बैठक कर फतुहा बाजार लौट रही थी. इस दौरान घात लगाये दो युवकों ने गलत नीयत से उक्त युवती को पकड़ लिया, लेकिन उसके द्वारा शोर मचाने पर सभी युवक फरार हो गये. इस घटना में बदमाशों ने युवती से मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया.जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजेश कुमार ने इसकी सूचना बीडीओ राकेश कुमार व थानाध्यक्ष बीके शाही को दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.पाइप लाइन से हजारों लीटर पेट्रोलियम पदार्थ की चोरीफतुहा . बरौनी से पटना तक भूमिगत पाइपलाइन से फतुहा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह से जालसाजों द्वारा पाइप लीक कर हजारों लीटर पेट्रोलियम पदार्थ गायब किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले की जांच के लिए बरौनी के सिक्युरिटी पदाधिकारी फतुहा थाना पहुंचे . पूछे जाने पर इस संदर्भ में किसी भी तरह की बात बताने से वह इनकार कर दिया. जानकारी के अनुसार जालसाजों द्वारा गोपनीय ढंग से फतुहा से मुराजपुर गांव के बीच पिछले एक सप्ताह में हजारों लीटर पेट्रोलियम गायब कर दिया गया है . इस संबंध फतुहा डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि पेट्रोलियम अधिकारियों द्वारा इस संबंध में शिकायत मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version