16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 325 हाइस्कूलों की छात्राएं मार्शल आर्ट में होंगी दक्ष

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बाद अब जिले के हाइस्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग मिलनी शुरू हो गयी है

संवाददाता, पटना

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बाद अब जिले के हाइस्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग मिलनी शुरू हो गयी है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने ”लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण” योजना के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं को मार्शल आर्ट में दक्ष बनाने का निर्णय लिया है. इस योजना के तहत पटना जिले के 325 हाइस्कूलों में सात दिसंबर से मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देने का काम शुरू है. तीन चरणों में छात्राओं को 66 दिनों तक ट्रेनिंग दी जायेगी. एक स्कूल की छात्राओं को 24 दिनों की ट्रेनिंग दी जायेगी.

39 ब्लैक बेल्ट धारी प्रशिक्षक किये गये नियुक्त

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने छात्राओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देने के लिए 39 ब्लैक बेल्ट धारी ट्रेनर नियुक्त किये हैं. छात्राओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देने के लिए 24-24 छात्राओं का समूह तैयार किया गया है. नियुक्त ब्लैक बेल्ट धारी ट्रेनर प्रशिक्षण के दौरान सूची में शामिल प्रत्येक स्कूल से दो-दो छात्राओं को मास्टर ट्रेनर के रूप में चयन करेंगे. मास्टर ट्रेनर सभी छात्राएं ब्लैक बेल्ट धारी होंगी. ये छात्राएं स्कूल की अन्य छात्राओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देंगी.

जिले की 3,214 छात्राओं को मिल चुकी है मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग

इससे पहले जिले के 33 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 3,214 छात्राओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जा चुकी है. अब भी दूसरे चरण में कस्तूरबा गांधी की छात्राओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं आत्मरक्षा के काबिल बनाना है. हाइस्कूलों को ट्रेनिंग दे रहे ब्लैक बेल्ट धारी मास्टर ट्रेनर को निर्देशित किया गया है कि ट्रेनिंग प्रतिदिन दो घंटे की होगी. विद्यालय में अवकाश के दौरान भी प्रशिक्षण कार्य जारी रहेगा. मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही लड़कियों की सूची व फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से जिला शिक्षा कार्यालय को भेजना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें