समस्याओं पर सरकार संवेदनहीन : अरुण कुमार सिन्हा
संवाददाता,पटनाविधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक और कुम्हरार के भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने पटना के विभिन्न मुहल्लों की समस्याओं को लेकर सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि राजधानी के अधिकतर मुहल्लों में स्थिति नारकीय है. महेंद्रु रिक्शा पड़ाव, चाईंटोला, पीडीलेन, महावीरलेन, गांधी चौक, शाहगंज, पत्थर की मसजिद, दरगाह रोड व बनवारी […]
संवाददाता,पटनाविधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक और कुम्हरार के भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने पटना के विभिन्न मुहल्लों की समस्याओं को लेकर सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि राजधानी के अधिकतर मुहल्लों में स्थिति नारकीय है. महेंद्रु रिक्शा पड़ाव, चाईंटोला, पीडीलेन, महावीरलेन, गांधी चौक, शाहगंज, पत्थर की मसजिद, दरगाह रोड व बनवारी चौक समेत पटना के अधिकतर इलाकों में पाइप से आ रहे गंदे पानी की ओर सरकार का ध्यान आकृ ष्ट कराया. उन्होंने शाहगंज मुहल्ले में जलजमाव को दूर करने समेत कई मुद्दों पर नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी से मिल समस्या के समाधान की मांग की .