फल्गू की सीमा अतिक्रमण पर दो सप्ताह में जिला प्रशासन देगा रिपोर्ट
विधि संवाददाता, पटनापटना उच्च न्यायालय में बुधवार को गया की फल्गू नदी के अतिक्रमण पर सुनवाई दो सप्ताह के लिए टल गयी. मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी और न्यायाधीश विकास जैन के खंडपीठ के समक्ष गया के जिलाधिकारी ने कहा कि वह पूरी रिपोर्ट दो सप्ताह में कोर्ट को उपलब्ध करायेंगे. उनके आश्वासन पर सुनवाई […]
विधि संवाददाता, पटनापटना उच्च न्यायालय में बुधवार को गया की फल्गू नदी के अतिक्रमण पर सुनवाई दो सप्ताह के लिए टल गयी. मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी और न्यायाधीश विकास जैन के खंडपीठ के समक्ष गया के जिलाधिकारी ने कहा कि वह पूरी रिपोर्ट दो सप्ताह में कोर्ट को उपलब्ध करायेंगे. उनके आश्वासन पर सुनवाई दो सप्ताह तक के लिए टाल दी गयी. याचिका में कहा गया है कि फल्गू नदी की सीमा का अतिक्रमण किया गया है. इस मामले में पिछली सुनवाई में कोर्ट ने गया के जिलाधिकारी को तलब किया था.