जदयू की सरकार थी और आगे भी रहेगी : संजय सिंह
पटना. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि जदयू ने कोई असंवैधानिक काम नहीं किया है. बिहार में जदयू की सरकार थी और आगे भी रहेगी. जदयू ने जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया था और जब वे जदयू की गाइड लाइन पर नहीं चले तो उन्हें हटाया जा रहा […]
पटना. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि जदयू ने कोई असंवैधानिक काम नहीं किया है. बिहार में जदयू की सरकार थी और आगे भी रहेगी. जदयू ने जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया था और जब वे जदयू की गाइड लाइन पर नहीं चले तो उन्हें हटाया जा रहा है. असंवैधानिक काम तो भाजपा के नेता सुशील मोदी ने किया है. वैसे भी भाजपा के चाल-चेहरा और चरित्र को सब जानते हैं. यह ठग पार्टी है और सबको यह ठगने का काम किया है. जब संविधान के प्रक्रिया के तहत जीतन राम मांझी को हटाया जा रहा था, तो मांझी को बैकअप दे कर उन्हें धोखेबाज बना दिया. भाजपा ने जीतन राम मांझी को फूला कर इतना आगे बढ़ा दिया और बाद में उसे छोड़ दिया. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की जनता सुशील मोदी के बयानों को गंभीरता से नहीं लेती है. वे एक हारे हुए खिलाड़ी हैं. जब उन्होंने हर तिकड़म रच लिया, अपने चक्रव्यूह में सबको घेर लिया. येन केन प्रकारेण जदयू के हर विधायकों को फंसाने की कोशिश भी की, विधायकों को बोरा-का-बोरा पैसा देने का लालच दिया, लेकिन फिर भी उनकी हार हो रही है. सुशील मोदी निराधार आरोप लगा रहे हैं. उन्हें यह नहीं पता कि जदयू, कांग्रेस और राजद के पास इतने विधायक हैं कि वह सरकार आराम से बना लेगी.