श्रीराम हॉस्पिटल में कटे होठ व तालू के मुफ्त ऑपरेशन का शिविर, विज्ञापन
पटना. श्रीनिवास हॉस्पिटल में अंतरराष्ट्रीय संस्थान ‘ऑपरेशन स्माइल’ के सौजन्य से 20 से 22 फरवरी तक कटे होंठ व तालू का मुफ्त ऑपरेशन के लिये शिविर का आयोजन किया जायेगा. हॉस्पिटल के निदेशक व ऑपरेशन स्माइल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ राकेश कुमार ने कहा कि कटे होंठ, तालू या चेहरे की कोई विकृति अभिशाप नहीं […]
पटना. श्रीनिवास हॉस्पिटल में अंतरराष्ट्रीय संस्थान ‘ऑपरेशन स्माइल’ के सौजन्य से 20 से 22 फरवरी तक कटे होंठ व तालू का मुफ्त ऑपरेशन के लिये शिविर का आयोजन किया जायेगा. हॉस्पिटल के निदेशक व ऑपरेशन स्माइल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ राकेश कुमार ने कहा कि कटे होंठ, तालू या चेहरे की कोई विकृति अभिशाप नहीं होती है और कुछ मिनटों के एक छोटे से ऑपरेशन के बाद यह ठीक हो जाता है. उन्होंने बताया कि इस बार ऑपरेशन के लिये कोलकाता से स्पेशलिस्ट चिकित्सकों को बुलाया जा रहा है. जिन लोगों को अपने बच्चे का ऑपरेशन कराना हो, वह श्रीनिवास हॉस्पिटल पीसी कॉलोनी, लोहिया पार्क के सामने कंकड़बाग में संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावे 0612-2356611-2355651 पर भी संपर्क कर सकते हैं.