पटना कॉलेज में छेड़खानी, पुलिस की गिरफ्त से भागा छात्र

पटना. पटना कॉलेज में बुधवार को एमएसडब्ल्यू सेमेस्टर फर्स्ट की एक छात्रा के साथ छेड़खानी हुई. छात्रा के साथ छेड़खानी पटना कॉलेज के बीएमसी डिपार्टमेंट पार्ट वन में पढ़ने वाले एक छात्र ने की. घटना करीब 2 बजे घटी. जैसे ही छात्रा कॉलेज के नोटिस बोर्ड के पास से गुजर रही थी कि छात्र ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 12:04 AM

पटना. पटना कॉलेज में बुधवार को एमएसडब्ल्यू सेमेस्टर फर्स्ट की एक छात्रा के साथ छेड़खानी हुई. छात्रा के साथ छेड़खानी पटना कॉलेज के बीएमसी डिपार्टमेंट पार्ट वन में पढ़ने वाले एक छात्र ने की. घटना करीब 2 बजे घटी. जैसे ही छात्रा कॉलेज के नोटिस बोर्ड के पास से गुजर रही थी कि छात्र ने लड़की के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा. इस पर लड़की ने साहस दिखाते हुए उसे डांटा और बचाने के लिए आवाज लगायी. इस बीच कॉलेज में स्थित पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर छात्रा को बचाया. गिरफ्तार कर जैसे ही छात्र को चौकी के पास लाया गया कि छात्र पुलिस को चकमा देकर भाग गया. इस मामले पर छात्रा के तरफ से कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की गयी है. सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार छात्र एक छात्र संगठन का नेता बताया जाता है.

Next Article

Exit mobile version