वेतन नहीं मिलने से हंगामा, मैनेजर का लैपटॉप ले भागे कर्मचारी

संवाददाता,पटना मोबाइल टॉवर को मेनटेन करने वाली निजी कंपनी टीमसस्टेम लिमिटेड के मैनेजर व बिहार-झारखंड प्रभारी पीयूष कांत चौधरी के चैंबर से कंपनी के चार कर्मचारियों ने तीन लैपटॉप लेकर भाग गये. मैनेजर ने बुधवार की शाम शास्त्री नगर थाने में आवेदन देकर चारों लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है. पुलिस ने एक आरोपित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 12:04 AM

संवाददाता,पटना मोबाइल टॉवर को मेनटेन करने वाली निजी कंपनी टीमसस्टेम लिमिटेड के मैनेजर व बिहार-झारखंड प्रभारी पीयूष कांत चौधरी के चैंबर से कंपनी के चार कर्मचारियों ने तीन लैपटॉप लेकर भाग गये. मैनेजर ने बुधवार की शाम शास्त्री नगर थाने में आवेदन देकर चारों लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है. पुलिस ने एक आरोपित शांतनु कुमार निवासी मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार किया है. जबकि तीन लोग फरार हैं. मोबाइल टॉवर की मरम्मत करने वाली कंपनी का कार्यालय शास्त्री नगर के धरौना कांप्लेक्स में मौजूद हैं. यहां काम करने वाले टेक्निशीयन का कुछ दिनों से पैसा नहीं मिला था. मैनेजर का आरोप है कि पांच दिन पहले वेतन की बात को लेकर टेक्निशीयनों ने उनसे हाथापाई व मारपीट की. इस दौरान उनके चैंबर से तीन लैपटॉप टेक्निशीयन उठा ले गये. मैनेजर ने पहले बातचीत से मामला सुलझाने का प्रयास किया. लेकिन जब मामला नहीं सुलझा तो वह बुधवार की रात शास्त्रीनगर थाने पहुंचे. मैनेजर ने थाने में आवेदन दिया और पूरा घटना क्रम बताया. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर एक आरोपित सानतनु कुमार को गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version