जदयू को प्रमुख विपक्षी दल के दर्जे पर आज होगा फैसला

पटना: बिहार विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल को लेकर बुधवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक बेनतीजा रही. विधानसभाध्यक्ष अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी की पहल पर विधानसभा परिसर में आयोजित बैठक में जदयू, भाजपा, राजद, कांग्रेस और भाकपा के नेता उपस्थित हुए. करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में भाजपा की ओर से प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 6:09 AM

पटना: बिहार विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल को लेकर बुधवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक बेनतीजा रही. विधानसभाध्यक्ष अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी की पहल पर विधानसभा परिसर में आयोजित बैठक में जदयू, भाजपा, राजद, कांग्रेस और भाकपा के नेता उपस्थित हुए.

करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में भाजपा की ओर से प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव उपस्थित हुए. लेकिन, उन्होंने अपनी बातें रख बैठक से बाहर निकल लिये. दोपहर में स्पीकर ने कहा कि वह निर्णय लेने के लिए सक्षम हैं. लेकिन इसके पहले सभी दलों की राय वह जान लेना चाहते हैं.

देर शाम खबर आयी कि जदयू को मुख्य विपक्षी दल का दर्जा देने का मामला एक दिन और टल गया. अब इस पर गुरुवार को फैसला होगा. विधानसभाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि नियम एवं परंपरा के अनुसार जदयू की मांग वैध है. इस पर गुरुवार को निर्णय लिया जायेगा. इधर, प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव का तर्क था कि विधानसभा सचिवालय जदयू कार्यालय की तरह काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह अजीब स्थिति है कि विधानसभा में पक्ष और विपक्ष में एक ही दल होगा.

Next Article

Exit mobile version