भरती मरीज आज होगा रिलीज, पटना में स्वाइन फ्लू नहीं

पटना/पटना सिटी: अगमकुआं स्थित संक्रामक रोग अस्पताल में स्वाइन फ्लू के लक्षण को देखते हुए सोमवार से भरती सीवान के मरदापुर गांव के मरीज की स्थिति में सुधार हो रही है. अगमकुआं स्थित आरएमआरआइ के बायरोलॉजी विभाग में जांच के लिए भेजे गये रक्त की रिपोर्ट बुधवार को आने के बाद अब उसे अस्पताल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 6:12 AM
पटना/पटना सिटी: अगमकुआं स्थित संक्रामक रोग अस्पताल में स्वाइन फ्लू के लक्षण को देखते हुए सोमवार से भरती सीवान के मरदापुर गांव के मरीज की स्थिति में सुधार हो रही है. अगमकुआं स्थित आरएमआरआइ के बायरोलॉजी विभाग में जांच के लिए भेजे गये रक्त की रिपोर्ट बुधवार को आने के बाद अब उसे अस्पताल से रिलीव करने की तैयारी चल रही है.

सिविल सजर्न डॉ के.के. मिश्र ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि स्वाइन फ्लू के संदेह पर भरती मरीज की रिपोर्ट आ गयी है. रिपोर्ट निगेटिव है और वह स्वाइन फ्लू से पीड़ित नहीं है. उसे इलाज के बाद गुरुवार तक अस्पताल से छोड़ दिया जायेगा. मरीज की दूसरी अन्य जांच की रिपोर्ट आयी है,जो नॉर्मल है.

इधर, अस्पताल प्रशासन ने स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीज के भरती की तैयारी भी शुरू कर दी है. अस्पताल अधीक्षक संतोष कुमार, उपाधीक्षक डॉ नृपेंद्र कुमार सिन्हा, अस्पताल प्रबंधक डॉ धर्मेद्र कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ आफताब आलम संक्रामक रोग अस्पताल पहुंचे और सुविधा बढ़ाने, वेंटिलेंटर व मॉनीटर लगाने व अलग बाथरूम व वार्ड की व्यवस्था करने पर विचार-विमर्श किया. मरीज बी टेक की पढ़ाई जयपुर में करता था.जनवरी के अंत में खांसी, सर्दी व बुखार हुआ था, जो ठीक नहीं हो रहा था. इसके बाद वह घर सीवान आ गया.

इनफेक्शन डिजीज हॉस्पिटल में स्वाइन फ्लू जांच की व्यवस्था है. यहां पर किसी भी जिले से आनेवाले मरीजों की जांच होगी.
डॉ संतोष कुमार,अधीक्षक,एनएमसीएच
स्वाइन फ्लू को लेकर वार्ड तैयार किया जा रहा है. बुधवार को हुई बैठक में कई निर्देश दिये गये.
डॉ लखींद्र प्रसाद,अधीक्षक,पीएमसीएच

Next Article

Exit mobile version