अदनान अपने फैन्स को देंगे फिटनेस टिप्स

लिफ्ट करा दे, तू सिर्फ मेरा महबूब, उड़ी, उड़ी, उडी व इश्क होता नहीं सभी के लिए सरीखे गानों के लिए जाने-जानेवाले बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी अब फिटनेस संबंधी टिप्स अपने प्रशंसकों के साथ बांटने की तैयारी में हैं. अदनान ने हाल ही में ट्विटर पर लिखा, मैं अब हर बुधवार आपके साथ स्वस्थ रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 6:04 PM

लिफ्ट करा दे, तू सिर्फ मेरा महबूब, उड़ी, उड़ी, उडी व इश्क होता नहीं सभी के लिए सरीखे गानों के लिए जाने-जानेवाले बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी अब फिटनेस संबंधी टिप्स अपने प्रशंसकों के साथ बांटने की तैयारी में हैं. अदनान ने हाल ही में ट्विटर पर लिखा, मैं अब हर बुधवार आपके साथ स्वस्थ रहने के कुछ टिप्स व जानकारी साझा करूंगा. क्या आप तैयार हैं! हमें स्वस्थ रहना पसंद है. अदनान का जन्म 1969 में लंदन में हुआ. उनके पिता अरशद सामी खान पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक और मां नौरीन खान मूल रूप से हिंदुस्तान की रहनेवाली हैं. एक वक्त था, जब अदनान का वजन 200 किलोग्राम से अधिक था. उन्होंने चिकित्सक की कड़ी हिदायत के बाद वजन घटाया.

Next Article

Exit mobile version