तीन दिवसीय एनुअल गोल्फ चैंपियनशिप शुरू
लाइफ रिपोर्टर@पटनापटना गोल्फ क्लब में 20 फरवरी से तीन दिवसीय 42वें एनुअल गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें दानापुर, रांची, जमशेदपुर, बनारस, जमालपुर और कोलकाता से करीब 250 गोल्फर्स भाग ले रहे हैं. इस बात की जानकारी गुरुवार को पटना गोल्फ क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा दी गयी. मौके पर क्लब के […]
लाइफ रिपोर्टर@पटनापटना गोल्फ क्लब में 20 फरवरी से तीन दिवसीय 42वें एनुअल गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें दानापुर, रांची, जमशेदपुर, बनारस, जमालपुर और कोलकाता से करीब 250 गोल्फर्स भाग ले रहे हैं. इस बात की जानकारी गुरुवार को पटना गोल्फ क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा दी गयी. मौके पर क्लब के कैप्टन तपन घोष, ट्रेजरर कुमार त्रिपुरारी सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी रविन्द्र प्रसाद सिंह और सेक्रेटरी मोहित अहलूवालिया मौजूद थे. इन्होंने बताया कि पिछले 41 सालों से यहां एनुअल चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है, जिसमें कई गोल्फर्स को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है. इस साल की चैंपियनशिप में भी यहां कई प्लेयर्स आ रहे हैं. यहां जूनियर, सीनियर, लेडी प्लेयर्स, हैंडीकैप्ड जैसे कई ग्रुप बनाये जायेंगे, जिनके बीच कंपीटीशन रखा गया है.मिलेगा कल्यानपुर कपतीन दिवसीय एनुअल चैंपियनशिप 20 से 22 फरवरी तक आयोजित की जा रही है. इसकी शुरुआत सीनियर्स, लेडीज 19-24 हैंडीकैप्ड के बीच कंपीटीशन से होगी. इसके अलावा यहां 18 होल्स टूर्नामेंट जैसे 12 कैटेगरी में गेम होंगे, जिसमें चुने गये प्लेयर्स के लिए 21 फरवरी की शाम प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन का कार्यक्रम रखा जायेगा. यहां सभी विजेताओं को वूलेन जैकेट मिलेगा. वहीं इस साल के ओवरओल चैंपियन को कल्यानपुर कप देकर सम्मानित किया जायेगा. प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस नरसिम्हा रेड्डी, सांसद शत्रुघ्न सिन्हा मौजूद रहेंगे, जिनके हाथों प्लेयर्स को सम्मानित किया जायेगा.