जूनियर सहयोगी को ही राइटर बना सकेंगे इंटर परीक्षार्थी
– परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले केंद्राधीक्षक को दिखाना होगा डॉक्टर का अनफिट प्रमाण पत्र संवाददाता, पटनाइंटर परीक्षा के दौरान किसी आकस्मिक दुर्घटना की वजह से लिख पाने में असमर्थ परीक्षार्थियों को राइटर की सुविधा मिलेगी. इसके लिए उनको परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पहले सेंटर पहुंच कर केंद्राधीक्षक से बात करनी […]
– परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले केंद्राधीक्षक को दिखाना होगा डॉक्टर का अनफिट प्रमाण पत्र संवाददाता, पटनाइंटर परीक्षा के दौरान किसी आकस्मिक दुर्घटना की वजह से लिख पाने में असमर्थ परीक्षार्थियों को राइटर की सुविधा मिलेगी. इसके लिए उनको परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पहले सेंटर पहुंच कर केंद्राधीक्षक से बात करनी होगी. केंद्राधीक्षक द्वारा सभी प्रमाण पत्रों की जांच कर तत्काल राइटर की सुविधा दी जायेगी. हालांकि राइटर के लिए एक शर्त यह होगी कि वह जूनियर कक्षा का हो. इंटर के लिए नवमी व दसवीं कक्षा के राइटर ही मान्य होंगे. साथ ही उनके स्कूल द्वारा स्टूडेंट होने का प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा.डीइओ द्वारा खास निर्देशपरीक्षा के दौरान कई बार परीक्षार्थी के हाथ टूटने व आंखों में किसी तरह की समस्या होने से वह परीक्षा छोड़ना पड़ जाता है. ऐसे में डीइओ चंद्रशेखर कुमार द्वारा विशेष रूप से सभी सेंटरों पर इस तरह के निर्देश दिये गये हैं. परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पूर्व कोई भी परीक्षार्थी अनफिट सर्टिफिकेट के साथ राइटर की मांग कर सकता है. केंद्राधीक्षक इसकी सत्यता की तत्काल जांच कर बच्चे को परीक्षा देने की इजाजत देगा. साथ ही परीक्षा सेंटर पर इस तरह की सूचना भी बोर्ड पर प्रकाशित की गयी है. इससे कभी भी किसी तरह की परेशानी होने पर अभिभावक को इस बात की जानकारी मिल सके और प्रॉपर तरीके से इस तरह की सुविधा का लाभ ले सकें गे.