नियोजित कर्मियों के वेतनमान के लिए कमेटी का गठन

गोपालगंज. नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने का निर्णय लेते हुए चरणबद्ध तरीके से अपनाने के लिए सरकार द्वारा कमेटी का गठन किया गया है. यह बात बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के जिला संयोजक रविकांत साह ने एक बैठक के दौरान कही. उन्होंने शिक्षकों की तरफ से मुख्यमंत्री तथा सभी मंत्रियों को धन्यवाद दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 9:05 PM

गोपालगंज. नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने का निर्णय लेते हुए चरणबद्ध तरीके से अपनाने के लिए सरकार द्वारा कमेटी का गठन किया गया है. यह बात बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के जिला संयोजक रविकांत साह ने एक बैठक के दौरान कही. उन्होंने शिक्षकों की तरफ से मुख्यमंत्री तथा सभी मंत्रियों को धन्यवाद दिया है. श्री साह ने कहा कि इसमें कोई अड़ंगा लगायेगा तो उसकी हस्ती मिटाने का काम शिक्षक करेंगे. मौके पर अशोक तिवारी, आनंद कुमार, विशाल कुमार, शंभू प्रसाद, जयनारायण सिंह व संदीप कुमार वर्मा आदि थे. वहीं दूसरी तरफ परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार भारती ने कहा कि वेतनमान देने की घोषणा करना शिक्षक संघ की जीत है. जिला कार्यालय में आयोजित शिक्षकों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने वेतनमान की घोषणा कर दी है जिसे मंत्रिमंडल ने पारित भी कर दिया है. नीलमणि शाही, हेमंत यादव, विजय कुमार, देव कुमार, श्यामलाल यादव, अजय मिश्रा, विष्णुकांत शुक्ला, विपिन बिहारी सिंह, दीनानाथ साह व राहुल पटेल आदि ने भी बैठक को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version