आर ब्लॉक गेट पर रहेगी विशेष नजर
– विधानसभा सत्र के पहले दिन प्रदर्शनकारियों के आर ब्लॉक पहुंचने की संभावना- गेट बंद की सूचना रेडियो मिरची पर होगी प्रसारित– 13 स्थानों पर लगेंगे बंद का बोर्ड संवाददाता,पटना विधानमंडल सत्र के पहले दिन आर ब्लॉक गेट पर यातायात पुलिस की विशेष नजर रहेगी. अगर प्रदर्शनकारी कम संख्या में होंगे,तो उन्हें एक फ्लैंक पर […]
– विधानसभा सत्र के पहले दिन प्रदर्शनकारियों के आर ब्लॉक पहुंचने की संभावना- गेट बंद की सूचना रेडियो मिरची पर होगी प्रसारित– 13 स्थानों पर लगेंगे बंद का बोर्ड संवाददाता,पटना विधानमंडल सत्र के पहले दिन आर ब्लॉक गेट पर यातायात पुलिस की विशेष नजर रहेगी. अगर प्रदर्शनकारी कम संख्या में होंगे,तो उन्हें एक फ्लैंक पर प्रदर्शन की इजाजत रहेगी और दूसरे फ्लैंक से आवागमन जारी रहेगा. अगर स्थिति ऐसी नहीं होगी, तो दोनों ही गेट को बंद करना पड़ेगा. इसकी जानकारी तुरंत ही रेडियो मिरची के माध्यम से फ्लैश की जायेगी. शहर के तेरह प्वाइंट पर आर ब्लॉक गेट बंद होने का बोर्ड लगा दिया जायेगा. सत्र को लेकर फिलहाल किसी प्रकार का रूट परिवर्तन नहीं किया गया है. ट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार दास ने लोगों से अपील की है कि वह कहीं भी निकले,तो रेडियो मिरची को अवश्य सुने. साथ ही अगर उन्हें आर ब्लॉक गेट बंद का बोर्ड दिखे, तो वह अपने विवेक से रूट परिवर्तन कर लें.