मसौढ़ी-पांच सं / पेज 6

महिला का शव बरामदमसौढ़ी. पुलिस ने गुरुवार की शाम कोरियावां ट्यूबेल स्थित गेहूं की खेत से 25 वर्षीया महिला का शव बरामद किया. मृतका की पहचान नहीं हो सकी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुरुवार की शाम घोरहुआं से मसौढ़ी आ रहे टेंपो से महिला कोरियावां ट्यूबेल के पास गेहूं के खेत में उतर गयी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 11:04 PM

महिला का शव बरामदमसौढ़ी. पुलिस ने गुरुवार की शाम कोरियावां ट्यूबेल स्थित गेहूं की खेत से 25 वर्षीया महिला का शव बरामद किया. मृतका की पहचान नहीं हो सकी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुरुवार की शाम घोरहुआं से मसौढ़ी आ रहे टेंपो से महिला कोरियावां ट्यूबेल के पास गेहूं के खेत में उतर गयी और उलटी करने लगी. बाद में उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव बरामद कर लिया. पुलिस ने आशंका जतायी है कि महिला ने घर से झगड़ा कर जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.शव की पहचान नहीं हो सकी थी.ट्रांसफॉर्मर लगाने गये मुंशी को पिस्तौल से डराया मजदूरों ने पिस्तौल छीन पुलिस को सौंपामसौढ़ी. भगवानगंज थाना के कादिरगंज के बिजली के ट्रांसफॉर्मर लगाने गये निजी कंपनी के मुंशी को गांव के दो लोगों ने पिस्तौल के बल पर डराया. बाद में मजदूरों ने उससे पिस्तौल छीन थाना को सौंप दिया. इस संबंध में कंपनी के मुंशी अनुज कुमार ने कादिरचक गांव के लड्डू भगत व डोमन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के विषय में बताया जाता है कि अनुज कुमार गुरुवार को कादिरगंज में बिजली का ट्रांसफॉर्मर लगाने गया था, लेकिन इसी बीच गांव के लड्डू भगत व डोमन सिंह वहां आ धमके और उसे कैलाशनगर में ट्रांसफॉर्मर लगाने को कहा. मुंशी द्वारा ऐसा करने से मना करने पर उन्होंने उस पर पिस्तौल तान दी, लेकिन काम में लगे मजदूरों ने उनसे पिस्तौल छीन लिया व बाद में थाना को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version