बकाया राशि का भुगतान, काम पर लौटे ठेकेदार
पटना. नगर निगम में भाड़ा पर दिये सफाई उपकरणों के मालिकों का भुगतान हो गया है. इससे 20 फरवरी से होनेवाली हड़ताल स्थगित कर दी है और उपकरण मालिक काम पर लौट गये हैं. भाड़े के उपकरणों की बकाया राशि नहीं मिलने पर उपकरण मालिकों ने बुधवार से नूतन राजधानी अंचल से कचरा उठाव का […]
पटना. नगर निगम में भाड़ा पर दिये सफाई उपकरणों के मालिकों का भुगतान हो गया है. इससे 20 फरवरी से होनेवाली हड़ताल स्थगित कर दी है और उपकरण मालिक काम पर लौट गये हैं. भाड़े के उपकरणों की बकाया राशि नहीं मिलने पर उपकरण मालिकों ने बुधवार से नूतन राजधानी अंचल से कचरा उठाव का काम बंद कर दिया था. साथ ही 20 फरवरी से बांकीपुर व कंकड़बाग अंचल क्षेत्र से भी कचरा उठाव का काम बंद करने की चेतावनी दी था. इससे आनन-फानन में नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने गुरुवार को सभी उपकरण मालिकों को कार्यालय बुलाया. नगर आयुक्त ने उपकरण मालिकों को आश्वासन दिया कि तीन-चार माह की राशि का भुगतान कर दिया जा रहा है और राज्य सरकार से आवंटन प्राप्त होने के बाद शेष राशि का भुगतान किया जायेगा. इस पर उपकरण मालिकों ने कहा कि 11 महीनों से काम कर रहे हैं, लेकिन भुगतान नहीं हो रहा है. वहीं बांकीपुर व कंकड़बाग में चार माह से बकाया है. इस पर नगर आयुक्त ने तत्काल नूतन राजधानी अंचल में 25 लाख, बांकीपुर व कंकड़बाग अंचल में 12.5-12.5 लाख और पटना सिटी अंचल में 20 लाख रुपये राशि भुगतान के लिए स्वीकृति दी.