परदे के सामने आ गयी भाजपा : शरद
संवाददाता, पटनाजदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि बिहार में ऐसी राजनीतिक स्थिति भाजपा के कारण हुई है. अब तक भाजपा जो परदे के पीछे खेल खेल रही थी, अब वह परदे के सामने आ गयी है. भाजपा जो कर रही है, वह लोकतांत्रिक राजनीति में सही नहीं है. जनता फुटबॉल बनी हुई […]
संवाददाता, पटनाजदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि बिहार में ऐसी राजनीतिक स्थिति भाजपा के कारण हुई है. अब तक भाजपा जो परदे के पीछे खेल खेल रही थी, अब वह परदे के सामने आ गयी है. भाजपा जो कर रही है, वह लोकतांत्रिक राजनीति में सही नहीं है. जनता फुटबॉल बनी हुई है. सारे मामले कोर्ट में चल रहे हैं और कोर्ट को निर्णय करना पड़ रहा है. इसके लिए जदयू नेता पीके शाही को फिर मुश्किल घड़ी में वकालत करनी पड़ रही है. 7, सर्कुलर रोड स्थित नीतीश कुमार के आवास पर आयोजित बैठक सह रात्रि भोज के बाद शरद यादव ने कहा कि राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी अगर हम लोगों की बात मान लेते, तो यह नौबत ही नहीं आती. अब शुक्रवार को सदन में सब कुछ साफ हो जायेगा और हम लोग बहुमत साबित कर देंगे. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर आयोजित भोज के बारे में पूछा तो कहा कि उन्होंने किसी भोज का आमंत्रण नहीं दिया. मांझी ने की गंदी राजनीति : वशिष्ठ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जो कुछ किया, वह गंदी राजनीति की और डर्टी स्टेज पर ले जाने का काम किया है. राजनीति को दूषित करने का प्रयास किया है. विधायकों की खरीद फरोख्त की जा रही है. बहुमत जुटाने के लिए विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है. यह बिहार की राजनीति में काला धब्बा है. बावजूद इसके जो लोग हमारे साथ हैं, उनकी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा जो नेपथ्य में रह कर काम कर रही थी अब वह भी सामने आ गयी है. भाजपा का चाल, चेहरा और चरित्र सब के सामने आ गया है.