मांझी आवास: 37 विधायकों के होने का दावा
पटना: एक अणे मार्ग स्थित सीएम हाउस में गुरुवार की रात डिनर डिप्लोमेसी चली. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने मंत्रियों और कई विधायकों के साथ देर रात तक मंत्रणा की और शुक्रवार को बहुमत साबित करने को लेकर रणनीति भी बनायी. मांझी गुट का दावा है कि उन्हें 37 विधायकों को समर्थन है. हालांकि, […]
पटना: एक अणे मार्ग स्थित सीएम हाउस में गुरुवार की रात डिनर डिप्लोमेसी चली. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने मंत्रियों और कई विधायकों के साथ देर रात तक मंत्रणा की और शुक्रवार को बहुमत साबित करने को लेकर रणनीति भी बनायी. मांझी गुट का दावा है कि उन्हें 37 विधायकों को समर्थन है.
हालांकि, नामों का खुलासा मांझी गुट ने अभी तक नहीं किया है. मांझी गुट के नेताओं का कहना है कि बिहार विधानसभा के पटल पर वे सभी लोग उनके साथ रहेंगे और वहीं इसका खुलासा होगा. भाजपा द्वारा समर्थन देने के बाद मुख्यमंत्री समेत उनके समर्थित विधायक भी उत्साहित नजर थे. सभी को यकीन है कि शुक्रवार को विधानसभा में बहुमत साबित कर देंगे.
आठ बजे से ही सीएम हाउस में मंत्रियों का आना शुरू गया था. मंत्री नरेंद्र सिंह, वृशिण पटेल, महाचंद्र प्रसाद सिंह, नीतीश मिश्र, सम्राट चौधरी, विनय बिहारी, शाहिद अली खान, विधायक अजय प्रताप, सुमित सिंह, ज्योति मांझी, राजीव रंजन, रामेश्वर पासवान, डॉ सुनील कुमार, जगदीश शर्मा समेत पप्पू यादव भी इस भोज में पहुंचे. सीएम हाउस के बाहर मीडिया कर्मियों का जमावड़ा देख वहां की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी और मीडिया कर्मियों को सीएम हाउस गेट से दूर कर दिया गया. मुख्यमंत्री आवास गेट के आस-पास पुलिस कर्मियों को आनन-फानन में तैनात किया गया. सूत्रों की माने तो कुछ विधायक जो सीएम के यहां दिये रात्रि भोज में आना चाहते थे, उन्होंने मीडिया कर्मियों को लेकर आपत्ति जतायी थी. इस पर मुख्यमंत्री के आदेश के बाद वहां से मीडिया कर्मियों को हटाया गया. कुछ विधायक सीएम हाउस के मुख्यमंत्री के भोज के साथ-साथ 7, सकरुलर रोड स्थित नीतीश कुमार के आवास पर आयोजित भोज का भी लुत्फ उठाया.