तख्त साहिब में पदधारकों का चुनाव आज
पटना सिटी: सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की प्रबंधक कमेटी में शुक्रवार को पदधारकों के चुनाव के लिए बैठक बुलायी गयी है. तख्त के कस्टोडियन व पटना के जिला व सत्र न्यायाधीश के निर्देश के आलोक में यह बैठक बुलायी गयी है. बैठक के हंगामेदार होने के आसार बन गये […]
पटना सिटी: सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की प्रबंधक कमेटी में शुक्रवार को पदधारकों के चुनाव के लिए बैठक बुलायी गयी है. तख्त के कस्टोडियन व पटना के जिला व सत्र न्यायाधीश के निर्देश के आलोक में यह बैठक बुलायी गयी है. बैठक के हंगामेदार होने के आसार बन गये हैं क्योंकि बीते 22 जून को ही कमेटी दो फाड़ में बंट चुकी थी.
प्रबंधक कमेटी की शुक्रवार को होनेवाली बैठक को लेकर तख्त साहिब में राजनीतिक सरगरमी बनी है. बैठक में शामिल होने के लिए बाहर से सदस्यों का आगमन पटना में हो गया है. कमेटी के महासचिव चरणजीत सिंह ने बताया कि कुछ सदस्य पटना आ गये हैं,जबकि कुछ शुक्रवार की सुबह में तख्त साहिब पहुंचेंगे. इधर, बैठक शांतिपूर्ण हो, इसके लिए प्रशासन ने भी तैयारी की है. एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद ने बताया कि दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है.
जानकारों की मानें , तो संकेत मिल रहे हैं कि गुटों में बंटे प्रबंधक कमेटी में वर्तमान कमेटी के पक्ष में सात सदस्य हैं, जबकि दूसरे पक्ष में आठ सदस्य हैं. इस कारण से वर्तमान पदधारकों में पद बचाने को लेकर बेचैनी है, तो दूसरी ओर से आठ सदस्यों की कमेटी किसे कौन पद पर रखा जाये, इसके लिए मंथन हो रहा है.
पांच सदस्य होते हैं पदधारक
तख्त साहिब की पंद्रह सदस्यीय प्रबंधक कमेटी में पांच सदस्य पदधारक होते हैं. इसमें अध्यक्ष, महासचिव, वरीय व कनीय उपाध्यक्ष और सचिव का पद है. महासचिव चरणजीत सिंह ने बताया कि कमेटी के पांच वर्षो के कार्यकाल में ढाई वर्ष के बाद पदधारकों का चुनाव होता है.ऐसे में वर्तमान कमेटी के पदाधारकों का कार्यकाल ढाई साल का पूरा हो गया. नतीजतन वो अपने पद पर कायम रह पायेगे या नहीं, इसके लिए शुक्रवार की बैठक अहम हो गयी है.