दिल्ली में पकड़ा गया चांद आज आयेगा पटना

पटना: पटना एयरपोर्ट पर बम होने की अफवाह फैलाने वाले आरोपित की शिनाख्त मोहम्मद चांद के रूप में की गयी है. पटना व दिल्ली पुलिस की सात घंटे तक चली संयुक्त पड़ताल में उसे सेंट्रल दिल्ली के रंजीत नगर, शादीपुर से बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद तत्काल पटना पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 6:16 AM
पटना: पटना एयरपोर्ट पर बम होने की अफवाह फैलाने वाले आरोपित की शिनाख्त मोहम्मद चांद के रूप में की गयी है. पटना व दिल्ली पुलिस की सात घंटे तक चली संयुक्त पड़ताल में उसे सेंट्रल दिल्ली के रंजीत नगर, शादीपुर से बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद तत्काल पटना पुलिस दिल्ली के लिए रवाना की गयी. गुरुवार को पूरे दिन दिल्ली में उससे पूछताछ की गयी. प्रथम दृष्टया फ्लाइट को लेट कराने के लिए इस तरह की सूचना देने की बात सामने आयी है, लेकिन पुलिस अन्य बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. शुक्रवार को पटना पुलिस उसे दिल्ली से लेकर पटना आयेगी.
समस्तीपुर (बिहार) का रहने वाला मोहम्मद चांद दिल्ली के रंजीत नगर में मकान नंबर 2262/5 में रहता है. उसने अपने पिता का नमा मोहम्मद मुसलिम बताया है. उसने बुधवार की शाम पटना पुलिस के 100 डायल पर यह सूचना दी थी कि जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पटना पर बम है. इस खबर के बाद पूरे एरिया को सील कर दिया गया. एयरपोर्ट लाउंज से सभी यात्रियों को बहार निकाल कर दो घंटे तक तलाशी ली गयी. लेकिन वहां कुछ नहीं मिला और यह सूचना अफवाह निकली.
पटना एयरपोर्ट पर बम रहने की सूचना देने का मामला, सात घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया. 9818733839 से आया था फोन. पटना के 100 डायल पर मोबाइल नंबर संख्या 9818733839 से फोन आया था. इस नंबर का जब दिल्ली पुलिस से वेरिफिकेशन कराया गया, तो मोहम्मद चांद का नाम सामने आया. पटना पुलिस दिल्ली में उसके नाम व पते का गहराई से वेरिफिकेशन कराया जा रहा है. उसने पुलिस को बताया है कि उसे दिल्ली से पटना के लिए बोर्डिग फ्लाइट पकड़नी थी. वह दिल्ली एयरपोर्ट से दूर था, इसलिए वह दिल्ली की फ्लाइट को लेट कराने के लिए पटना में सूचना दी. हालांकि पुलिस मोहम्मद चांद के इस बयान को सही नहीं मान रही है.
बम की अफवाह से उठते सवाल
जब मोहम्मद चांद को दिल्ली से फ्लाइट पकड़नी थी, तो उसने पटना एयरपोर्ट के लिए सूचना क्यों दी
क्या वास्तव में फ्लाइट लेट कराने के लिए ही सूचना दी गयी थी अथवा कुछ और इरादा था
इसके पीछे आतंकी साजिश तो नहीं, पुलिस कहने से बच रही है
सिर्फ फ्लाइट लेट कराने की बात नहीं पच रही है पटना पुलिस को

Next Article

Exit mobile version