विधानसभा में कोई मुख्य विपक्षी दल नहीं
पटना. बिहार विधानसभा में फिलहाल किसी पार्टी को मुख्य विपक्षी दल का दर्जा नहीं रहेगा. विधानसभा सचिवालय ने गुरुवार देर रात संशोधित अधिसूचना जारी की और इसकी सूचना सीएम को दी. इससे पहले दिन में विधानसभा सचिवालय ने भाजपा की जगह जदयू को मुख्य विपक्षी दल और जदयू विधायक दल के नेता विजय कुमार चौधरी […]
पटना. बिहार विधानसभा में फिलहाल किसी पार्टी को मुख्य विपक्षी दल का दर्जा नहीं रहेगा. विधानसभा सचिवालय ने गुरुवार देर रात संशोधित अधिसूचना जारी की और इसकी सूचना सीएम को दी. इससे पहले दिन में विधानसभा सचिवालय ने भाजपा की जगह जदयू को मुख्य विपक्षी दल और जदयू विधायक दल के नेता विजय कुमार चौधरी को विपक्ष के नेता का दर्जा दिया था.
दूसरी ओर विधान परिषद में जदयू को मुख्य विपक्षी दल का दर्जा दिया गया है और नीतीश कुमार को विधान परिषद में विपक्ष का नेता बनाया गया है. सरकार से हटने के बाद भाजपा दोनों सदनों में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभा रही थी. विधानसभा में अब जदयू सबसे बड़ी पार्टी है. सदन में उसके 111 सदस्य हैं, जबकि भाजपा के 87 विधायक हैं. दूसरी ओर विधान परिषद में जदयू के 41 और भाजपा के 16 सदस्य हैं.
विश्वासमत को लेकर सभी ने जारी किया व्हीप
विधानसभा में गुरुवार को विश्वासमत के खिलाफ मतदान के लिए जदयू, राजद व कांग्रेस ने व्हीप जारी किया, जबकि भाजपा ने विश्वासमत के पक्ष में वोटिंग के लिए व्हीप जारी किया. वहीं, सीएम मांझी द्वारा मनोनीत मुख्य सचेतक राजीव रंजन ने भी जदयू विधायकों को मांझी के पक्ष में वोट करने के लिए व्हीप जारी कर रखा है. हालांकि, स्पीकर ने उन्हें मान्यता नहीं दी है.