गेम्स में दिखेंगे कोहली

एक मोबाइल गेम डिवेलपर अगले तीन साल तक विराट कोहली स्टारर मोबाइल गेम्स की मार्केटिंग और डिस्ट्रब्यिूशन का काम देखेगा. एक उभरती मोबाइल गेम डिवेलपर और पब्लिशर कंपनी नजारा टेक्नोलॉजी ने सीएसइ (कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की सहयोगी कंपनी) के साथ एक्सक्लूजिव डील कर विराट कोहली पर आधारित गेम्स डिवेलप, डिस्ट्रब्यिूट और मार्केट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 6:04 PM

एक मोबाइल गेम डिवेलपर अगले तीन साल तक विराट कोहली स्टारर मोबाइल गेम्स की मार्केटिंग और डिस्ट्रब्यिूशन का काम देखेगा. एक उभरती मोबाइल गेम डिवेलपर और पब्लिशर कंपनी नजारा टेक्नोलॉजी ने सीएसइ (कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की सहयोगी कंपनी) के साथ एक्सक्लूजिव डील कर विराट कोहली पर आधारित गेम्स डिवेलप, डिस्ट्रब्यिूट और मार्केट करने का जिम्मा उठाया है. डील के मुताबिक नजारा के पास मोबाइल, वेब और डीटीएच के लिए कोहली पर आधारित गेम्स तैयार करने के एक्स्क्लूजिव राइट्स होंगे. कोहली ने कहा, दुनिया भर में लाखों लोग अपने फोन्स पर गेम्स खेल कर वक्त गुजारते हैं. जब मेरे एनिमेटेड कैरेक्टर के साथ विराट कोहली गेम्स बनाने का प्रस्ताव आया, तो मुझे बहुत अच्छा लगा. यह एक और इन्नोवेटिव तरीका है, जिससे मैं अपने फैन्स के साथ कनेक्ट कर सकता हूं और उनके सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दे सकता हूं. मैं यह देखने के लिए काफी उत्साहित हूं कि मेरी टीम मेरे लिए क्या क्रियेट करती है. ये गेम्स प्रमुख डिजिटल और मोबाइल प्लैटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगी और दुनिया भर के लोग इन्हें खेल सकेंगे. नजारा टेक्नोलॉजी इस साल विराट पर आधारित तीन से पांच गेम्स बनाने की तैयारी में है. यूजर्स मुफ्त में ये गेम्स डाउनलोड कर सकेंगे. रेवेन्यु जेनरेट करने के लिए एडवरटाइजिंग, स्पॉन्सरशिप्स और इन-ऐप परचेज जैसे मॉनिटराइजेशन मॉडल्स का सहारा लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version