नीतीश में कार्यकर्ताओं ने जताया आस्था
(फोटो-17)गोपालगंज. जीतन राम मांझी के इस्तीफा देते ही जदयू कार्यालय में जश्न मनाया गया और कार्यकर्ता उत्साहित हो गये. खबर मिलने के तत्काल बाद कार्यकर्ताओं की बैठक जिला जदयू अध्यक्ष सदानंद सिंह की अध्यक्षता में की गयी. सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से कहा कि नीतीश जी सर्वमान्य नेता हैं और कार्यकर्ता उनमें आस्था व्यक्त […]
(फोटो-17)गोपालगंज. जीतन राम मांझी के इस्तीफा देते ही जदयू कार्यालय में जश्न मनाया गया और कार्यकर्ता उत्साहित हो गये. खबर मिलने के तत्काल बाद कार्यकर्ताओं की बैठक जिला जदयू अध्यक्ष सदानंद सिंह की अध्यक्षता में की गयी. सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से कहा कि नीतीश जी सर्वमान्य नेता हैं और कार्यकर्ता उनमें आस्था व्यक्त करते हैं. अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह जीत सत्य की है और सांप्रदायिक शक्तियां एक बार फिर मुंह की खायी है. उन्होंने कहा कि हमें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए, ताकि पूर्ण बहुमत के साथ हमारी सरकार बने और नीतीश जी बिहार को विकास के शिखर पर ले जा सके. मौके पर उपाध्यक्ष राघव सिंह, प्रमोद पटेल, दारोगा सिंह, रामएकबाल दूबे, रामनाथ पटेल, पारस सिंह, राधेश्याम सहनी, ओम प्रकाश पंडित, शिवशंकर सिंह समेत सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे.