केमेस्ट्री का नेशनल सेमिनार आज, सायंस कॉलेज में

लाइफ रिपोर्टर@पटनापटना सायंस कॉलेज के केमेस्ट्री डिपार्टमेंट द्वारा शनिवार को नेशनल सेमिनार ‘नॉवेल जर्नी फॉम कंवेंशनल टू ग्रीन केमेस्ट्री: ए ब्लीस टू इंवायरमेंट’ विषय पर होगा. सेमिनार का उद्घाटन 10 बजे केमेस्ट्री डिपार्टमेंट में ही आयोजित होगा. इसकी जानकारी केमेस्ट्री डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो राधाकांत प्रसाद ने दी. उन्होंने कहा कि उद्घाटन नॉर्थ गुजरात यूनिवर्सिटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 8:04 PM

लाइफ रिपोर्टर@पटनापटना सायंस कॉलेज के केमेस्ट्री डिपार्टमेंट द्वारा शनिवार को नेशनल सेमिनार ‘नॉवेल जर्नी फॉम कंवेंशनल टू ग्रीन केमेस्ट्री: ए ब्लीस टू इंवायरमेंट’ विषय पर होगा. सेमिनार का उद्घाटन 10 बजे केमेस्ट्री डिपार्टमेंट में ही आयोजित होगा. इसकी जानकारी केमेस्ट्री डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो राधाकांत प्रसाद ने दी. उन्होंने कहा कि उद्घाटन नॉर्थ गुजरात यूनिवर्सिटी के केमेस्ट्री के डॉ सीपी भसीन करेंगे वहीं अध्यक्षता पीयू कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री करेंगे. इस नेशनल सेमिनार में करीब 300 डेलिगेट भाग ले रहे है. इसमें कई टेक्नीकल सेशन चलेगा. दूसरे सेशन में आइआइटी के प्रो शाहीद हुसैन का लेक्चर तो थर्ड सेशन में शोध क्षेत्र से जुड़े हुए डॉ अरवींद कुमार सिन्हा का लेक्चर होगा. कार्यक्रम में पर्यावरण को प्रदुषण से मुक्ती का रास्ता निकाला जायेगा. सभी डेलिगेट अपने-अपने पेपर प्रस्तुत करेंगे. इस मौके पर पीयू के प्रतिकुलपति प्रो आरके वर्मा, कॉलेज के प्राचार्य प्रो यूके सिन्हा, सायंस डीन प्रो अमरेंद्र मिश्रा के साथ डिपार्टमेंट के टीचर डॉ दिलीप कुमार वर्मा , संजय,, प्रो रजनीश कुमार, प्रो एके गुप्ता, एलके मिश्रा, प्रो रंधीर के साथ सभी टीचर मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version