बीआइटी में आयोजित होगा वर्कशॉप

‘एंड्रायड’ विषय पर आयोजित होगा वर्कशॉप10 से 15 मार्च तक होगा आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ पटनाबीआइटी पटना कैंपस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘एंड्रायड’ के ऊपर एक वर्कशॉप का आयोजन होगा. ये आयोजन बीआइटी के टेक्निकल फेस्टिवल ‘टेक्निका’ के अंतर्गत होगा. इस बारे में और जानकारी देते हुए टेक्निका के मीडिया प्रभारी सौरभ तिवारी ने बताया कि आइइइइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 9:04 PM

‘एंड्रायड’ विषय पर आयोजित होगा वर्कशॉप10 से 15 मार्च तक होगा आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ पटनाबीआइटी पटना कैंपस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘एंड्रायड’ के ऊपर एक वर्कशॉप का आयोजन होगा. ये आयोजन बीआइटी के टेक्निकल फेस्टिवल ‘टेक्निका’ के अंतर्गत होगा. इस बारे में और जानकारी देते हुए टेक्निका के मीडिया प्रभारी सौरभ तिवारी ने बताया कि आइइइइ बीआइटी ब्रांच की तरफ से 10 से 15 मार्च तक कैंपस में ही आयोजित होने वाले इस वर्कशॉप में ‘जावा’ के प्रोग्रामिंग के बारे में भी जानकारी दी जायेगी. इसमें ‘नेटकैप’ कंपनी के एक्सपर्ट स्टूडेंट्स को जानकारी देेंगे. बीआइटी के गूगल स्टूडेंट क्लब की सहभागिता से आयोजित हो रहे इस वर्कशॉप में रजिस्ट्रेशन का समय नौ मार्च तक का है. सौरभ ने बताया कि इस वर्कशॉप में बीआइटी के किसी भी ब्रांच के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version