पांच मिनट चली सदन की कार्यवाही
पटना. शुक्रवार को 11 बजे शुरू विधान परिषद की कार्यवाही मात्र पांच मिनट चली. कार्यवाही के शुरू होते ही परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदस्यों को शुभकामना देते हुए कहा कि विशेष परिस्थिति में हम सभी बैठे हैं. साढ़े ग्यारह बजे विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण होगा. राज्यपाल दोनों सदनों को संयुक्त रूप […]
पटना. शुक्रवार को 11 बजे शुरू विधान परिषद की कार्यवाही मात्र पांच मिनट चली. कार्यवाही के शुरू होते ही परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदस्यों को शुभकामना देते हुए कहा कि विशेष परिस्थिति में हम सभी बैठे हैं. साढ़े ग्यारह बजे विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण होगा. राज्यपाल दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. उन्होंने सदन के सदस्यों से विधानसभा में ग्यारह बज कर बीस मिनट तक स्थान ग्रहण करने के लिए कहा गया. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही होगी. इस दौरान सदन के अंदर आधा दर्जन के आसपास पार्षद उपस्थित थे. विधान सभा में राज्यपाल के अभिभाषण की कार्यवाही नहीं होने के बाद परिषद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए सभापति ने स्थगित करने की घोषणा की.