लॉबी में नीतीश-मांझी समर्थकों के बीच होती रही तूतू -मैं मैं
संवाददाता, पटनाशुक्रवार से शुरू होनेवाले बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद जीतन राम मांझी को विश्वास मत हासिल करने को लेकर नीतीश-मांझी समर्थकों के बीच चर्चा होती रही. विधान परिषद के लॉबी में दोनों खेमे के समर्थक अपने-अपने तरीके से चर्चा करने में मशगूल रहे. अगर समर्थक मिलते तो उस […]
संवाददाता, पटनाशुक्रवार से शुरू होनेवाले बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद जीतन राम मांझी को विश्वास मत हासिल करने को लेकर नीतीश-मांझी समर्थकों के बीच चर्चा होती रही. विधान परिषद के लॉबी में दोनों खेमे के समर्थक अपने-अपने तरीके से चर्चा करने में मशगूल रहे. अगर समर्थक मिलते तो उस अंदाज में, समर्थक नहीं तो चुटकी लेने से बाज नहीं आते. विधान परिषद की कार्यवाही ग्यारह बजे से शुरू होनी थी. सुबह दस बजे से पार्षदों का जुटान लॉबी में शुरू हो गया था. लॉबी में बैठे जदयू के राणा गंगेश्वर सिंह ने देवेश चंद्र ठाकुर की ओर मुखातिब होकर बोले कि मांझी को बोलने तक नहीं आता है. इसके कारण वे अनपॉपुलर बने रहे. सरकार बनाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि पुरुषार्थ वाला व्यक्ति सरकार बनायेगा. तीस साल पुराने नेता को समझने में गलती हुई. बातचीत में शामिल होते हुए देवेश चंद्र ठाकुर ने नीतीश कुमार के विरोध करने के बाद भी उनके साथ होने की बात कही. उनकी गलती यह हुई कि लोकसभा में चुनाव हारने के बाद विधानसभा भंग कर बहुमत प्राप्त कर लेते. मांझी को सीएम बना कर उसे हटाने का काम यह गलत हुआ. भाजपा के बैद्यनाथ प्रसाद ने दलित को गिराने व अपमान किये जाने की बात कही. इस दौरान रणवीर नंदन ने मांझी द्वारा इस्तीफा दिये जाने की चर्चा शुरू की. पार्षद आपस में बातचीत करने लगे कि अब तो सदन पांच मिनट चलेगा. संजय मयूख ने बीच में टोकते हुए कहा कि हर ओर मांझी के इस्तीफे की चर्चा हो रही है. इस बीच लॉबी में पहुंचे नीतीश कुमार का पार्षद विनोद सिंह ने बुके देकर स्वागत किया.