शपथ ग्रहण में जुटेगा जनता परिवार

लालू, मुलायम, ममता, एचडी देवेगौड़ा भी आयेंगेसंवाददाता, पटनाआगामी 22 फरवरी को नीतीश कुमार जब राज्य के 24 वें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, उस समय पटना स्थित राजभवन में पूरा जनता परिवार उपस्थित रहेगा. रविवार को शाम पांच बजे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राजद प्रमुख लालू प्रसाद, सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, पश्चिम बंगाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 10:04 PM

लालू, मुलायम, ममता, एचडी देवेगौड़ा भी आयेंगेसंवाददाता, पटनाआगामी 22 फरवरी को नीतीश कुमार जब राज्य के 24 वें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, उस समय पटना स्थित राजभवन में पूरा जनता परिवार उपस्थित रहेगा. रविवार को शाम पांच बजे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राजद प्रमुख लालू प्रसाद, सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, इंडियन भारतीय लोकदल के अभय और दुष्यंत चौटाला, कमल मुरारका, कांग्रेस के बिहार प्रभारी सीपी जोशी तथा केरल के एमवी वीरेंद्र कुमार आदि नेता मौजूद रहेंगे. राज्यपाल के न्योते के बाद खुद नीतीश कुमार ने ममता बनर्जी और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत जनता परिवार के सभी नेताओं से बातचीत की. बातचीत में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि यह खुद शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहेंगे. नीतीश ने सीपी जोशी से कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी या उपाध्यक्ष राहुल गांधी में किसी एक को शपथ ग्रहण समारोह में आने की अपील करें. नीतीश कुमार की कोशिश है कि शपथ ग्रहण समारोह के बहाने एक बार फिर पुराना जनता परिवार के विलय या एकजुट प्रक्रिया में तेजी लायी जाये.

Next Article

Exit mobile version