शिवानंद तिवारी ने की प्रभात खबर की आलोचना

संवाददाता, पटना पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की घोषणाओं के प्रभाव पर ‘प्रभात खबर’ में छप रही रिपोर्ट की आलोचना की है. उन्होंने ‘प्रभात खबर’ का नाम लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जो घोषणाएं कर रहे हैं उससे लाखों लोगों को काम मिलेगा, लेकिन ‘प्रभात खबर’ में यह खबर तो छप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 10:04 PM

संवाददाता, पटना पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की घोषणाओं के प्रभाव पर ‘प्रभात खबर’ में छप रही रिपोर्ट की आलोचना की है. उन्होंने ‘प्रभात खबर’ का नाम लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जो घोषणाएं कर रहे हैं उससे लाखों लोगों को काम मिलेगा, लेकिन ‘प्रभात खबर’ में यह खबर तो छप रही है, लेकिन उसके साथ जो एनालिसिस छप रहा है वह सही नहीं है. ‘प्रभात खबर’ यह सवाल उठा रहा है कि उन योजनाओं के लिए पैसा कहां से आयेगा. यह गलत है. यह राशि वैसी जगहों से आयेगी जहां से फिजूलखर्ची ज्यादा हो रही है. अगर पैसे की बरबादी को रोका जायेगा तो जितनी नयी योजनाओं की घोषणा की गयी है सभी को साकार किया जा सकेगा. सम्राट चौधरी के आवास पर गुरुवार को शिवानंद तिवारी प्रेस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अहंकार में भरे हुए हैं. नीतीश कुमार का एक लक्ष्य हो गया था कि वे मुख्यमंत्री से अब प्रधानमंत्री भी बन सकते हैं. उन्हें भ्रम हो गया था, लेकिन जीतन राम मांझी का एक ही ऑब्जेक्टिव था कि जो समय उन्हें मिला है वह गरीबों के लिए काम में लगा दें. वह अपने अनुभव के आधार पर बयान भी देते हैं. आज के जमाने में बहुत कम लोग ही बनावट की बात करते हैं, जिसमें जीतन राम मांझी एक हैं. प्रेस कांफ्रेंस में जदयू के वरिष्ठ नेता शकुनी चौधरी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version