माहौल : रंग लगाओ, गुलदस्ता लाओ , नीतीश कुमार जिंदाबाद…
— सरकार बनाने के न्योता पर कार्यकर्ताओं ने मनायी होलीसंवाददाता, पटनारंग लगाओ, गुलदस्ता लाये हो, नीतीश जी राजभवन में चले गये कि अभी जायेंगे. अरे चुप रहो भाई, रमेश रंग लाओ और चाचा को लगाओ. ई हर जगह लेट पहुंच रहे हैं. यह नजारा था शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे का, जब राजभवन से […]
— सरकार बनाने के न्योता पर कार्यकर्ताओं ने मनायी होलीसंवाददाता, पटनारंग लगाओ, गुलदस्ता लाये हो, नीतीश जी राजभवन में चले गये कि अभी जायेंगे. अरे चुप रहो भाई, रमेश रंग लाओ और चाचा को लगाओ. ई हर जगह लेट पहुंच रहे हैं. यह नजारा था शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे का, जब राजभवन से बुलावा आने के बाद नीतीश कुमार वहां पहुंचे. उस वक्त बाहर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा बहुत कम था, लेकिन जैसे-जैसे बात फैली कि नीतीश कुमार को सरकार बनाने के लिए न्योता मिला है, तो भीड़ बढ़ने लगी. भीड़ को बढ़ता देख पुलिस बल ने लोगों को साइड किया, लेकिन वह कहां सुनने वाली थी. लोग नीतीश कुमार जिंदाबाद का नारा लगाने लगे. कुछ कार्यकर्ताओं ने मना भी किया नरेंद्र मोदी का नाम क्यों ले रहे हो, तभी एक ने बोला, जो नीतीश जी टकरायेगा, उसका यही अंजाम होगा और फिर शुरू हो गयी होली. इसी बीच महिला कार्यकर्ताओं की भीड़ आयी और नीतीश कुमार जिंदाबाद का नारा लगाने लगे. लगभग एक घंटे के भीतर राजभवन के सामने भीड़ इतनी बढ़ गयी कि कार्यकर्ता बेकाबू हो गये. तब सुरक्षा कर्मचारियों ने सबको अलग किया. इस दौरान हरे व लाल गुलाल आकाश में उड़ाये गये. नीतीश कुमार राजभवन से बाहर आये और मीडिया से बात कर आवास की ओर निकले, तब जाकर भीड़ हटी.