जोखिम के प्रति रहें सावधान : मनोज वर्मा-विज्ञापन
नोट : पीएनबी की तसवीर इस खबर में लेंपटना. वित्तीय साक्षरता शिविर अभियान के तहत भारतीय रिजर्व बैंक ने शिविर का आयोजन इलाहाबाद बैंक के सहयोग से सितयोग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग,औरंगाबाद में किया. आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक (बिहार-झारखंड) मनोज कुमार वर्मा ने इ-बैंकिंग से जुड़े जोखिमों के प्रति लोगों को सावधान किया. साथ […]
नोट : पीएनबी की तसवीर इस खबर में लेंपटना. वित्तीय साक्षरता शिविर अभियान के तहत भारतीय रिजर्व बैंक ने शिविर का आयोजन इलाहाबाद बैंक के सहयोग से सितयोग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग,औरंगाबाद में किया. आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक (बिहार-झारखंड) मनोज कुमार वर्मा ने इ-बैंकिंग से जुड़े जोखिमों के प्रति लोगों को सावधान किया. साथ ही पेपर लेस बैंकिंग पर प्रकाश डाला. औरंगाबाद के जिलाधिकारी नरेश चंद्र झा ने बैंकों द्वारा उपलब्ध करायी जा रही विभिन्न वित्तीय सुविधाएं विशेष कर शिक्षा ऋण पर चर्चा की. मौके पर बैंक के क्षेत्र महाप्रबंधक पार्थवदेव दत्ता, बैंक के मंडल प्रमुख व उपमहाप्रबंधक जगन्नाथ मिश्रा, बैंक के आरएन सिंह, राजन वर्मा, आलोक कुमार व ममता कुमार मौजूद थे.