एसबीआइ के शाखा प्रबंधक का अपहरण
बांका. आनंदपुर ओपी क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक, भैरोगंज के शाखा प्रबंधक अजय कुमार का शुक्रवार को साढ़े पांच बजे बैंक से अपने आवास देवघर जाने के क्रम में कटोरिया-सिमुलतला सड़क भैरोगंज से एक किलोमीटर की दूरी पर घात लगाये अपराधियों ने अपहरण कर लिया. इस आशय की जानकारी सड़क किनारे लगी मोटरसाइकिल हीरो होंडा, […]
बांका. आनंदपुर ओपी क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक, भैरोगंज के शाखा प्रबंधक अजय कुमार का शुक्रवार को साढ़े पांच बजे बैंक से अपने आवास देवघर जाने के क्रम में कटोरिया-सिमुलतला सड़क भैरोगंज से एक किलोमीटर की दूरी पर घात लगाये अपराधियों ने अपहरण कर लिया. इस आशय की जानकारी सड़क किनारे लगी मोटरसाइकिल हीरो होंडा, जिसका नंबर जेएच 04ए/5091 है व एक हेलमेट की पहचान पर ग्रामीणों ने बैंककर्मियों को दी. सूचना पर ओपीध्यक्ष राजीव कुमार रंजन पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. जानकारी हो अपहृत मैनेजर को अपहर्ता बाइक पर ही बैठा कर झझवा पहाड़ होते हुए जमुई जंगल की ओर ले गये. भैरोगंज एसबीआइ ब्रांच से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर लालपुर गांव से पहले अर्द्धनिर्मित पैक्स गोदाम के निकट अपहृत मैनेजर की मोटरसाइकिल और हेलमेट लावारिस हालत में बरामद की गयी है.