मफलर का फंदा बना छात्र ने लगायी फांसी
पटना : पाटलिपुत्र थाने के मैनपुरा गोसाईं टोले में गैस एजेंसी कर्मी भीम साव के घर में तीन साल से किराये पर रह रहे छात्र सौरभ कुमार (18) ने फांसी लगा कर जान दे दी. उसने मफलर से फांसी का फंदा बनाया और पंखे में बांध कर झूल गया. घटना शुक्रवार की सुबह की है. […]
पटना : पाटलिपुत्र थाने के मैनपुरा गोसाईं टोले में गैस एजेंसी कर्मी भीम साव के घर में तीन साल से किराये पर रह रहे छात्र सौरभ कुमार (18) ने फांसी लगा कर जान दे दी. उसने मफलर से फांसी का फंदा बनाया और पंखे में बांध कर झूल गया. घटना शुक्रवार की सुबह की है. परिजनों के अनुसार उसका छोटा भाई गौरव कुमार (14) सुबह 6.40 बजे अपने स्कूल के लिए निकला. इसके बाद सौरभ ने सुसाइड कर लिया. कमरे से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है.
बक्सर का था रहनेवाला : सौरभ बक्सर के शेरपुर का रहनेवाला था. उसके पिता उमाशंकर यादव दुबई में पेट्रोलियम कंपनी में काम करते हैं. वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. तीन साल पहले वह पढ़ने के लिए पटना आया था.
मैट्रिक में आया था 93 फीसदी अंक : सौरभ आरपी शाही कॉलेज में 12वीं में सायंस में नामांकन लिया था. उसने मैट्रिक की परीक्षा होली मिशन स्कूल से पास की थी, जिसमें उसे 93 फीसदी अंक मिले थे.
वह पढ़ने में काफी तेज था. शुक्रवार को इंटर की फिजिक्स की परीक्षा थी, लेकिन वह परीक्षा देने नहीं गया और खुदकुशी कर ली. वहीं गौरव आरपीएस स्कूल में नवमी का छात्र है. एक अन्य भाई दीपक गांव पर रहता है.
दस दिनों से नहीं कर रहा था पढ़ाई
सौरभ दस दिनों से पढ़ाई भी नहीं कर रहा था, जबकि इसके पूर्व उसे पढ़ाई में काफी मन लगता था. संभवत: उसे अंदर ही अंदर किसी प्रकार की परेशानी थी और वह किसी को बता नहीं पा रहा था.