लीव शुरू, वाट्स एप पर क्लासेज

तैयारी : सीबीएसइ स्कूलों में 12वीं के नये पैटर्न की मिल रही जानकारी पटना : बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर अंक लाने के लिए जहां स्टूडेंट्स अपनी ओर से मेहनत करने में जुटे हैं, वहीं स्कूल की ओर से और टीचर्स की ओर से भी पूरा सहयोग दिया जा रहा है. जहां स्कूल की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 7:10 AM
तैयारी : सीबीएसइ स्कूलों में 12वीं के नये पैटर्न की मिल रही जानकारी
पटना : बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर अंक लाने के लिए जहां स्टूडेंट्स अपनी ओर से मेहनत करने में जुटे हैं, वहीं स्कूल की ओर से और टीचर्स की ओर से भी पूरा सहयोग दिया जा रहा है. जहां स्कूल की ओर से परीक्षा की तैयारी के लिए प्रिपरेशन लीव दी गयी है, वहीं टीचर्स सोशल नेटवर्किग साइट्स से जुड़ कर स्टूडेंट्स की मदद कर रहे हैं.
स्कूलों में कमजोर स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल क्लासेज शुरू किये गये हैं, तो वहीं ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें 12वीं में नये पैटर्न की जानकारी नहीं है, उन्हें इसकी जानकारी दी जा रही है. पिछले 15 फरवरी को सीबीएसइ स्कूलों में प्रैक्टिकल एग्जाम समाप्त होने के साथ ही प्रिपरेशन लीव शुरू हो गये. स्टूडेंट्स बेहतर परफॉर्मेस दे सकें, इसे देखते हुए सभी सीबीएसइ स्कूलों में प्रिपरेशन लीव दी जाती है. इस दौरान स्टूडेंट्स की जिज्ञासा का समाधान टीचर्स फोन, इ-मेल, फेसबुक, वाट्सएप्प आदि पर कर रहे हैं. ऑनलाइन प्रिपरेशन में स्टूडेंट्स को काफी मदद मिल रही है.
सेल्फ स्टडी के दौरान स्टूडेंट्स सीधे अपने टीचर्स से जुड़े हैं. इससे इस बार प्रिपरेशन लीव से स्टूडेंट्स को काफी फायदा हो रहा है. इस बार सीबीएसइ की 12वीं की परीक्षा बदले हुए पैटर्न पर ली जा रही है. कई स्कूलों ने बदले हुए पैटर्न की जानकारी 11वीं में ही स्टूडेंट्स को दे दी थी. नॉट्रेडेम एकेडमी, सेंट माइकल हाइ स्कूल, लोयेला हाइ स्कूल आदि में 11वीं के फाइनल एग्जाम नये पैटर्न पर ही लिये गये थे. डीएवी बीएसइबी की 12वीं की स्टूडेंट प्रियंका सिंह ने बताया कि 12वीं में नये पैटर्न पर परीक्षा ली जायेगी, इसकी जानकारी हमें पहले नहीं दी गयी थी. अभी प्रिपरेशन लीव के पहले इसकी जानकारी दी गयी है, इस कारण हमें तैयारी में थोड़ी दिक्कतें हो रही हैं. वहीं लोयेला हाइ स्कूल के स्टूडेंट सौरव ने बताया कि हमें नये पैटर्न की जानकारी एक साल पहले ही दे दी गयी थी. 11वीं का फाइनल नये पैटर्न पर ही लिया गया था. प्रिपरेशन लीव के दौरान कमजोर स्टूडेंट्स के लिए क्लासेज लगाये जा रहे हैं. इसमें टीचर्स स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम को वन टू वन फॉर्मेट में सॉल्व करते हैं. इसमें स्टूडेंट्स को फाइनल एग्जाम की तैयारी में मदद मिलती है.
यह है प्रिपरेशन लीव
प्रिपरेशन लीव स्कूलों से मिलनेवाली छुट्टी है. इसमें स्टूडेंट्स घर ही रह कर एग्जाम की तैयारी करते हैं. शहर के सीबीएसइ स्कूलों में 15 से 20 दिनों का प्रिपरेशन लीव दिया गया है. इसका मकसद स्टूडेंट्स को ज्यादा समय स्टडी के लिए देना होता है. इस लीव के दौरान स्टूडेंट्स सेल्फ स्टडी पर अधिक ध्यान देते हैं. इसके अलावा बस थ्योरी की तैयारी करते हैं.
फेसबुक व वाट्स एप पर दे रहे सलाह
स्टडी के दौरान न तो बार-बार उठें और न ही फोन पर बातें करें त्न सभी विषयों को बराबर समय दें त्न एग्जाम को सामान्य रूप में लें. इस बात को मन से निकाल दें कि पेपर टफ आयेगा त्न हेल्पबुक से ज्यादा अभ्यास करें त्न अक्सर स्टूडेंट्स को लगता है कि कम खाने से नींद नहीं आयेगी, लेकिन यह गलत है. पढ़ाई के लिए खाना-पीना भी जरूरी है
स्टूडेंट्स घर का बना खाना खाएं. अधिक-से-अधिक तरल पदार्थ लें.
बदला हुआ पैटर्न
केमेस्ट्री : इस बार 26 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें फिजिकल केमेस्ट्री में 25 की जगह 23 प्रश्न रहेंगे.
मैथ : इस बार 26 प्रश्नों में एक अंक के सवाल छह होंगे. वहीं चार अंक वाले सात सवाल होंगे
फिजिक्स : फिजिक्स में भी कमेस्ट्री की तरह ही 70 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version