गरीब व असहायों को मिले स्वास्थ्य सेवा

पटना सिटी: गरीब व असहायों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसके लिए सरकार भी संकल्पित है. स्वयंसेवी संगठन सरकार के साथ मिल कर गरीबों व असहायों के टोलों में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लगायें. यह बात पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने रविवार को रोटरी पटना सिटी सम्राट की ओर से बेगमपुर स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

पटना सिटी: गरीब व असहायों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसके लिए सरकार भी संकल्पित है. स्वयंसेवी संगठन सरकार के साथ मिल कर गरीबों व असहायों के टोलों में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लगायें. यह बात पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने रविवार को रोटरी पटना सिटी सम्राट की ओर से बेगमपुर स्थित दादा बाड़ी जैन मंदिर में लगे मेगा मेडिकल कैंप का उद्घाटन करते हुए कही.

कार्यक्रम को विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण कुशवाहा ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता राधे राठी ने की. अतिथियों का स्वागत संयोजक संजीव कुमार यादव ने किया. संचालन रोटेरियन मनोज कुमार ने किया. शिविर में शिशु, स्त्री, नेत्र व दंत रोग से जुड़े 550 मरीजों की जांच की गयी.

मौके पर डॉ त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा, डॉ बीरवाला गोलवारा, डॉ अभिषेक गोलवारा, डॉ शिल्पी गोलवारा, डॉ अमेश व डॉ रितू गोलवारा ने जांच कर दवा दी. आयोजन को लेकर सुनील केसरी, विजय यादव, डॉ विनय कृष्ण प्रसाद, प्रकाश वर्णवाल, दिनेश भदानी, प्रकाश कोठारी, एनई हक, कुमुद रंजन, राजेश दीवान, प्रदीप जैन, पार्षद शिव मेहता, सरोज , राजेश कुमार, लता कपूर आदि सक्रिय थे.

Next Article

Exit mobile version