33 227 अध्यापकों ने मांगे तबादले

स्पेशल ग्राउंड पर स्थानांतरण के लिए अभी तक कुल 33,227 आवेदन आये हैं. इसमें से करीब 83 % से अधिक 27,661 शिक्षकों ने तबादले का आग्रह अपने पसंदीदा स्थान से वर्तमान पदस्थापन की दूरी को आधार पर किया है

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 12:08 AM

-गंभीर बीमारियों के आधार पर 456 शिक्षकों ने मांगे स्थानांतरण – अभी ड्रॉफ्ट मोड में हैं 12360 हजार से अधिक आवेदन संवाददाता,पटना स्पेशल ग्राउंड पर स्थानांतरण के लिए अभी तक कुल 33,227 आवेदन आये हैं. इसमें से करीब 83 % से अधिक 27,661 शिक्षकों ने तबादले का आग्रह अपने पसंदीदा स्थान से वर्तमान पदस्थापन की दूरी को आधार पर किया है. आवेदन की प्रक्रिया 15 दिसंबर तक चलेगी. शिक्षा विभाग की तरफ से रविवार को जारी जानकारी के अनुसार अभी तक कैंसर आदि गंभीर किस्म की बीमारियों के आधार पर 456, विशेष दिव्यांगता के आधार पर नियुक्ति पाने के आधार पर 1522 , ऑटिज्म अथवा मानसिक दिव्यांगता के आधार पर 290, विधवा या तलाक शुदा होने के आधार पर 216 , पति अथवा पत्नी की नियुक्ति के आधार पर 2919 शिक्षकों ने तबादलों की मांग की है. राज्य में कुल 5,45,182 शिक्षक हैं. इस तरह राज्य के कुल शिक्षकों में से अभी तक केवल 6% शिक्षकों ने ही तबादलों की मांग की है. 12360 हजार से अधिक शिक्षकों के आवेदन अभी ड्रॉफ्ट मोड में हैं. सरकारी शिक्षकों के तबादले के लिए आवेदन की प्रक्रिया इ शिक्षा कोश पोर्टल पर एक दिसंबर से शुरू है. गाइड लाइन के अनुसार तबादले की मांग सात विशेष वजहों के आधार पर की जा सकती है. उदाहरण के लिए अगर स्वयं आवेदक / पति-पत्नी / बच्चों को असाध्य रोग जैसे विभिन्न प्रकार के कैंसर और गंभीर रुग्णता वाले रोग मसलन किडनी, लिवर और ह्दय रोग है तो वह तबादले के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर शिक्षक/ शिक्षिका दिव्यांगता के आधार पर नियुक्त हुए हैं, स्वयं आवेदक /पति पत्नी/ और बच्चों को ओटीज्म /मानसिक दिव्यंगता है, तब भी आवेदन कर सकते हैं. महिला शिक्षक विधवा एवम परित्यक्त है, पति / पत्नी की पदस्थापना के आधार पर और शिक्षक / शिक्षका की पसंदीदा स्थान से वर्तमान पदस्थापना दूर है तो शिक्षा विभाग से तबादले का आग्रह संबंधित शिक्षक की तरफ से किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version