Loading election data...

कैंपस : खनिज फउंडेशन की राशि से 33 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का विकास होगा : डीएम

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिला खनिज फाउंडेशन न्यास पर्षद की बैठक में पदाधिकारियों को खनिज फाउंडेशन की राशि से विद्यालयों का विकास करने का निर्देश दिया

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 7:48 PM

-पालीगंज व दानापुर अनुमंडल में पांच आंगनबाड़ी केंद्रों को बनाया जायेगा मॉडल

संवाददाता, पटना

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिला खनिज फाउंडेशन न्यास पर्षद की बैठक में पदाधिकारियों को खनिज फाउंडेशन की राशि से विद्यालयों, छात्रावासों, आंगनबाड़ी केंद्रों व अस्पतालों का सुदृढ़ीकरण व पर्यावरण संरक्षण का कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने पदाधिकारियों को लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने व नया प्रस्ताव उपलब्ध कराने की बात कही. 60 प्रतिशत राशि इन मदों में खर्च करनी है. उन्होंने कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन की राशि से पर्यावरण संरक्षण, लोगों के जीविकोपार्जन, विकास व लोक कल्याण के क्षेत्र में बहु-आयामी कार्य किया जा रहा है. सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार दानापुर, पालीगंज व बाढ़ खनन से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित अनुमंडल है. शेष अनुमंडलों के प्रखंड भी खनन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित है. खनिज फाउंडेशन की राशि से पालीगंज, दुल्हिन बाजार, मनेर तथा दानापुर टाइप-4 में कस्तूरबा गांधी बालिका बालिका आवासीय विद्यालय में डिजिटल बोर्ड- स्मार्ट क्लास रूम व दानापुर टाप-4 में ओपेन जिम लगाया जा रहा है. सभी 33 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिला खनन पदाधिकारी से समन्वय कर कार्य कराने का निर्देश दिया. पालीगंज व दानापुर अनुमंडल में पांच आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में परिवर्तित करने के कार्य को अनुमोदित किया गया है. उन्होंने कहा कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बांकीपुर में जिला खनिज फाउंडेशन की राशि से भवन निर्माण विभाग पटना प्रमंडल के द्वारा साइंस ब्लॉक का जीर्णोद्धार व विकास कार्य कराया गया है.

कल्याण छात्रावासों में पुस्तकालय व कंप्यूटर संबंधी कार्य होगा

डीएम ने कहा कि सात अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावासों व दो अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावासों में पुस्तकालयों व कंप्यूटर संबंधी कार्य कराने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया. पटना सदर एसडीओ को शास्त्री नगर व गर्दनीबाग में विद्यार्थियों की आवश्यकता के अनुरूप खेल के मैदान का विकास, स्वच्छ पेयजल, शौचालय आदि की सुविधा के लिए खनिज फाउंडेशन की राशि से कार्य कराने के लिए कहा गया. दानापुर अनुमंडल क्षेत्र में अस्पतालों का रंग-रोगन, चहारदीवारी निर्माण, जीर्णोद्धार कार्य होगा. जीविका के तहत बटन मशरूम उत्पादन के लिए आवश्यक कार्य कराया जायेगा. डीएम ने कहा कि खनिज फाउंडेशन की राशि से योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए डीडीसी की अध्यक्षता में पिछले वर्ष एक बहु-सदस्यीय समिति का गठन किया गया. महिला एवं बाल कल्याण क्षेत्र में खनन से प्रभावित क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन निर्माण कर मॉडल केंद्र के तौर पर परिवर्तन किया जायेगा. इसमें चिल्ड्रेन पार्क, प्ले स्कूल जैसे कार्टून या पशु-पक्षी चित्रकारी, झूला, स्लाइड, खिलौना, खेलकूद का सामान, डिजिटल स्क्रीन, डिजिटल लर्निंग बोर्ड के साथ स्मार्ट इंटरएक्टिव क्लासरूम इत्यादि की स्थापना की जायेगी. इसके लिए जिला खनन पदाधिकारी को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस से समन्वय कर तेजी से कार्य करने को कहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version