30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेट्रो रेल डिपो निर्माण के लिए रानीपुर में 33 स्ट्रक्चर टूटेंगे

Patna Metro Rail Depot: पटना मेट्रो निर्माण में तेजी लाने के लिए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है.

Patna Metro Rail Depot: पटना मेट्रो निर्माण में तेजी लाने के लिए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने मेट्रो निर्माण में आनेवाली बाधाओं को दूर करने के लिए एसडीओ व एसडीपीओ को कहा है. मेट्रो निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण किये जाने पर रैयतों को मुआवजा का भुगतान तेजी से करने के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया.

पटना डीएम ने मंगलवार को मेट्रो निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी बाधाओं को दूर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि रानीपुर व पहाड़ी मौजे में कुल 82 खेसरा में अर्जित 75.945 एकड़ जमीन है. इसके लिए 397 रैयतों के बीच 213.46 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है, जबकि 84.24 करोड़ रुपये प्राधिकार में जमा किये गये हैं.

मेट्रो रेल डीपो के लिए 18 रैयतों में सात काे भुगतान हो चुका है

पूर्व से निर्मित लगभग 33 भवनों और संरचनाओं को हटाया जाना बाकी है. मीठापुर बायोडक्ट परियोजना के लिए अधिगृहीत भूमि के 18 रैयतों में सात काे भुगतान हो चुका है. इस जमीन पर बने भवनों को हटाने का काम तीन-चार दिन में पूरा हो जायेगा.

राधाकृष्ण मंदिर को शिफ्ट किया जायेगा

खेमनीचक स्टेशन का कार्य सुचारू रूप से करने के लिए अतिक्रमण हटाने को कहा गया. पीएमसीएच के पास राधाकृष्ण मंदिर शिफ्ट होगा पीएमसीएच के पास मेट्रो स्टेशन निर्माण के लिए राधाकृष्ण मंदिर को शिफ्ट किया जायेगा. डीएम ने पटना सदर एसडीओ, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी व पटना सदर सीओ को इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

डीएम ने कहा कि न्यू आइएसबीटी मेट्रो स्टेशन के लिए पहाड़ी मौजे के रैयतों को शत प्रतिशत भुगतान हो गया है. जगनपुरा मेट्रो स्टेशन, रामकृष्णा मेट्रो स्टेशन, पटना यूनिवर्सिटी, पीएमसीएच व मीठापुर बायोडक्ट का भी दखल- कब्जा करा दिया गया है.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें