15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : अप्रैल सत्र में सबसे अधिक 33 विद्यार्थियों को मिला 100 पर्सेंटाइल, जनवरी सत्र में 23 को मिला था

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन 2024 की परीक्षा जनवरी व अप्रैल माह में आयोजित की गयी. जनवरी माह में परीक्षा 24 जनवरी से एक फरवरी व अप्रैल माह में चार से नौ अप्रैल के बीच हुई

– एनटीए के इतिहास में जेइइ मेन में सर्वाधिक विद्यार्थियों ने दी परीक्षा, 14 लाख 15 हजार 110 स्टूडेंट्स हुए शामिलसंवाददाता, पटना

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन 2024 की परीक्षा जनवरी व अप्रैल माह में आयोजित की गयी. जनवरी माह में परीक्षा 24 जनवरी से एक फरवरी व अप्रैल माह में चार से नौ अप्रैल के बीच हुई. दोनों परीक्षाओं के उच्चतम एनटीए स्कोर के आधार पर विद्यार्थियों की ऑल इंडिया रैंक जारी की गयी. जेइइ मेन के दोनों सेशन में मिलाकर कुल 20 शिफ्टों में बीइ-बीटेक की परीक्षा हुई, जिसमें जनवरी के 10 शिफ्टों में 23 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया. इसके बाद अप्रैल सेशन की परीक्षा में कुल 10 शिफ्टों में 33 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया. ऐसे में कुल 56 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया. इस वर्ष जेइइ मेन 2024 में दोनों सेशन मिलाकर 14 लाख 15 हजार 110 स्टूडेंट्स शामिल हुए, जबकि गत वर्ष 11 लाख 12 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. गत वर्ष के मुकाबले करीब तीन लाख से अधिक है. जेइइ मेन में यह संख्या एनटीए के रिकॉर्ड में सर्वाधिक है. इस वर्ष कुल 14 लाख 76 हजार 557 यूनिक कैंडिडेट ने जेइइ मेन के लिए रजिस्ट्रेशन किया, जिसमें 14 लाख 15 हजार 110 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. इनमें नौ लाख 24 हजार 636 विद्यार्थियों ने दोनों सेशन में रजिस्ट्रेशन किया व 8 लाख 22 हजार 899 विद्यार्थी दोनों सेशन की परीक्षाओं में शामिल हुए. जनवरी सेशन में 11 लाख 70 हजार 48 एवं अप्रैल सेशन के लिए 10 लाख 67 हजार 959 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी.

जेइइ एडवांस्ड देने की पर्सेंटाइल पात्रता

जेइइ मेन के आधार पर क्वालीफाइ किये गये ढाइ लाख विद्यार्थियों ने एडवांस्ड परीक्षा के लिए क्वालीफाइ किया, जिसमें सामान्य श्रेणी से एक लाख एक हजार 324, इडब्ल्यूएस से 25029, ओबीसी से 67570, एससी से 37581 व एसटी के 18780 विद्यार्थियों ने क्वालीफाइ किया. सामान्य श्रेणी की 7 डेसीमल में पर्सेंटाइल कटऑफ 93.2362181, इडब्ल्यूएस की 81.3266412, ओबीसी की 79.6757881, एससी की 60.0923182, एसटी की 46.6975840 पर्सेंटाइल कटऑफ रही.

स्टेट वाइज टॉपर में 79 स्टूडेंट्स, सबसे अधिक तेलंगाना से 19

जेइइ मेन के रिजल्ट में स्टेट वाइज टॉपर्स की सूची भी जारी की गयी है. इसमें 79 स्टूडेंट्स शामिल हैं. इसमें अंडमान निकोबार का एक, आंध्रप्रदेश के सात, अरुणाचल, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दादरनागर हवेली, दमन व दीव, गोवा, केरला, लद्दाख, लक्षद्वीप, मध्यप्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, हिमाचल, जम्मू, झारखंड, ओडिशा, पुड्डूचेरी, सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल के एक-एक विद्यार्थी, दिल्ली के छह, गुजरात, हरियाणा, पंजाब के दो-दो, कर्नाटका के तीन, महाराष्ट्र के सात, राजस्थान के पांच व तेलंगाना के सबसे अधिक 19 विद्यार्थी शामिल हैं. इसके साथ-साथ कैटेगरी वाइज टॉपर्स की सूची भी जारी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें