दंपती को अब शादी का प्रमाणपत्र मिलेगा रंगीन

पटना सिटी: विवाह को पंजीकृत करानेवाले दंपती को रंगीन फोटोयुक्त प्रमाणपत्र निर्गत किया जायेगा. अवर निबंधन कार्यालय पटना सिटी में अब विवाह का पंजीयन कराने पर दंपती को रंगीन फोटोयुक्त प्रमाणपत्र की सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी. इसके लिए विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है. सब कुछ ठीकठाक रहा, तो मार्च या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 6:31 AM
पटना सिटी: विवाह को पंजीकृत करानेवाले दंपती को रंगीन फोटोयुक्त प्रमाणपत्र निर्गत किया जायेगा. अवर निबंधन कार्यालय पटना सिटी में अब विवाह का पंजीयन कराने पर दंपती को रंगीन फोटोयुक्त प्रमाणपत्र की सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी. इसके लिए विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है.

सब कुछ ठीकठाक रहा, तो मार्च या अप्रैल माह के बीच दंपती को यह सुविधा मिलने लगेगी. अवर निबंधक पदाधिकारी स्वीटी सुमन का कहना है कि रंगीन फोटोयुक्त प्रमाणपत्र देने के लिए सिस्टम को लगाया जा रहा है. सिस्टम लगने के बाद निबंधन करानेवाले दंपती को सुविधा मिलने लगेगी.

विवाह निबंधन में नहीं दिख रहा उत्साह : विवाह निबंधन कराने को लेकर दंपती में उत्साह नहीं दिख रहा है. अधिकारियों की मानें, तो वर्ष 2014 में विवाह निबंधन के लिए 101 लोगों ने आवेदन दिया था, इनमें महज 67 लोगों ने ही अपने विवाह का निबंधन कराया था. इसी प्रकार 2015 में डेढ़ माह के अंदर 12 लोगों ने विवाह निबंधन के लिए आवेदन दिया. इनमें महज दो लोगों का ही विवाह निबंधन हो सका है क्योंकि आवेदन देने के बाद सूचना पट्ट पर दंपती का ब्योरा साटा जाता है. इसके बाद एक माह के अंदर किसी तरह की आपत्ति नहीं आने पर ही विवाह का निबंधन कर अवर निबंधक की ओर से प्रमाणपत्र निर्गत किया जाता है. ऐसे में आवेदन करने के बाद भी लोग निबंधन के लिए नहीं आते हैं.
नहीं मिलतीं सुविधाएं : अवर निबंधन कार्यालय में जमीन-मकान की रजिस्ट्री कराने के लिए आनेवालों को किसी तरह की सुविधा नहीं मिलती है. खासतौर पर बैठने की व्यवस्था होने, बाथरूम की कमी के कारण जमीन-मकान की रजिस्ट्री करानेवालों में खासकर महिलाओं को ज्यादा परेशानी होती है. अधिकारियों के अनुसार निगम की ओर से निबंधन के मद में टैक्स के तौर पर बड़ी राशि भी दी जाती है. इसके बाद भी सुविधाओं के मामले में निगम की ओर से उपेक्षा होती है. इस संबंध में विभाग के उच्चाधिकारियों को लिखा गया है.

Next Article

Exit mobile version