अधीक्षक क्वार्टर बनेगा डाटा सेंटर

पटना: पीएमसीएच परिसर का निरीक्षण करने के बाद एमसीआइ ने कॉलेज प्राचार्य को दर्जन भर कमियों की लिस्ट भेज दी है, जिनको दूर करने के लिए काम शुरू कर दिये गये हैं. इसे लेकर शनिवार को प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 6:31 AM
पटना: पीएमसीएच परिसर का निरीक्षण करने के बाद एमसीआइ ने कॉलेज प्राचार्य को दर्जन भर कमियों की लिस्ट भेज दी है, जिनको दूर करने के लिए काम शुरू कर दिये गये हैं. इसे लेकर शनिवार को प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक की गयी.

इसमें अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह, अस्पताल प्रबंधक आलोक रंजन सहित कई एचओडी शामिल हुए. प्राचार्य डॉ सिन्हा ने बताया कि एमसीआइ ने 12 कमियां बतायी हैं, जिनमें रेकॉर्ड रूम नहीं रहने पर असंतोष जताया गया है. अब मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का सारा रेकॉर्ड एक जगह अधीक्षक क्वार्टर में रहेगा. इसे मेडिकल रेकॉर्ड सेंटर के रूप में कंप्यूटराइज कर विकसित किया जायेगा.

पीएमसीएच की वेबसाइट पर अब उन छात्रों का नाम भी होगा, जिनका नामांकन हर साल होता है. इसके अलावा कॉलेज, अस्पताल, छात्र, शिक्षक व डॉक्टर की सभी छोटी-बड़ी जानकारियों को हर दिन अपलोड किया जायेगा. प्राचार्य ने कहा कि सभी एचओडी को बताया गया है कि वे अपने विभाग की छोटी-मोटी कमियों के बारे में हेल्थ मैनेजर के माध्यम से अधीक्षक व प्राचार्य के पास समय से पहुंच जाएं, ताकि अगली बार से एमसीआइ निरीक्षण में किसी तरह की परेशानी नहीं आये.

डॉ सिन्हा ने कहा कि बैठक में लिये गये निर्णय को लेकर प्रधान सचिव से बात करेंगे और जो हमारे स्तर पर होना होगा, उसे हम दूर करेंगे. जिसके लिए विभाग से सहयोग लेना होगा, उसकी सूची प्रधान सचिव को सौंप दी जायेगी. एमसीआइ को समय रहते संतोषजनक रिपोर्ट नहीं मिलेगी, तो इस साल नामांकन में परेशानी होगी.

Next Article

Exit mobile version