तेज सुखोई विमान उड़ाने पर रूडी को भाजपा ने किया सम्मानित
पटना: बेंगलुरु में तेज सुखोई विमान उड़ाने का करतब दिखाने पर शनिवार को केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी का भाजपा मुख्यालय में भव्य स्वागत किया गया. पार्टी मुख्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने उन्हें बुके प्रदान कर और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें विजय-माला पहना कर भव्य […]
पार्टी मुख्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने उन्हें बुके प्रदान कर और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें विजय-माला पहना कर भव्य स्वागत किया. अभिनंदन समारोह में शाहनवाज ने कहा कि बिहार देश-दुनिया में सदैव चर्चा में रहा है.
एक ने सत्ता के लालच में बिहार को बदनाम करने का काम किया, तो लोक नायक के त्याग और आदर्शो को ले कर दुनिया भर में बिहार को याद किया जाता है. आज केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने बेंगलुरु में सबसे तेज सुखोई विमान उड़ाने का कीर्तिमान बनाया है. वे सबसे तेज सुखोई विमान उड़ाने वाले बिहार के पहले नागरिक हैं. उनके करतब देख बिहार की छाती चौड़ी हुई है. अभिनंदन समारोह में विधायक डॉ उषा विद्यार्थी, विजय सिन्हा और विधान पार्षद संजय मयूख ने भी उन्हें बधाई दी.