नवादा में कट्टे व कारतूस के साथ दो लुटेरे धराये

अंधरवारी में वाहनों से लूट व अकबरपुर के सोने की दुकान में लूटपाट की घटना का खुलासा नवादा (सदर). रजौली के अंधरवारी में सड़क पर वाहनों से लूट व अकबरपुर के एक सोने की दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम देनेवाले गिरोह के दो लुटेरों को अकबरपुर के पचरूखी से गिरफ्तार किया गया. लूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 11:03 AM

अंधरवारी में वाहनों से लूट व अकबरपुर के सोने की दुकान में लूटपाट की घटना का खुलासा नवादा (सदर). रजौली के अंधरवारी में सड़क पर वाहनों से लूट व अकबरपुर के एक सोने की दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम देनेवाले गिरोह के दो लुटेरों को अकबरपुर के पचरूखी से गिरफ्तार किया गया. लूट गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की भी पहचान कर ली गयी है. पुलिस ने उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है. शुक्रवार की देर शाम दो लुटेरों को गिरफ्तार करने के बाद एसपी डॉ परवेज अख्तर ने शनिवार को नगर थाना स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि गत पांच जनवरी की देर रात रजौली थाने के अंधरवारी मेन रोड पर पेड़ गिरा कर चार-पांच बसों के यात्रियों से लूटपाट की गयी थी. इससे बाद 11 फरवरी की रात अकबरपुर के जय मां दुर्गे ज्वेलर्स से जेवर की लूट हुई थी. लूट की घटनाओं में शामिल दो लुटेरों को शुक्रवार की शाम पचरूखी से गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरे अकबरपुर थाने का बरहोरी निवासी संजय राजवंशी व इसी थाने का लोदीपुर निवासी कारू चौधरी है.

Next Article

Exit mobile version