सीतामढ़ी में भाजपा नेता की गोली मार कर हत्या
सीतामढ़ी/रीगा. रीगा थाना क्षेत्र के खरसान मोड़ के समीप शनिवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह (50) की गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात की सूचना मिलने पर एसपी हरि प्रसाथ एस घटनास्थल पर पहुंचे. रीगा थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर […]
सीतामढ़ी/रीगा. रीगा थाना क्षेत्र के खरसान मोड़ के समीप शनिवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह (50) की गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात की सूचना मिलने पर एसपी हरि प्रसाथ एस घटनास्थल पर पहुंचे. रीगा थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन करने में जुट गये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक श्री सिंह रात करीब साढ़े आठ बजे रीगा बाजार से अपनी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. गांव से दक्षिण पुलिया के समीप बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रोक दी एवं सीने में नजदीक से गोली मार दी. गोली लगने के साथ वे बाइक के साथ लुढ़क गये और मौके पर ही दम तोड़ दिया.