गोपालगंज जिले में बायोलॉजी की वस्तुनिष्ठ परीक्षा 3 मार्च को होगी दुबारा
संवाददाता, पटनाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से गोपालगंज जिले में बायोलॉजी की वस्तुनिष्ठ परीक्षा (ओएमआर सीट) को रद्द कर दिया है. अब यह परीक्षा 3 मार्च को द्वितीय पाली में ली जायेगी. समिति की ओर से यह फैसला गोपालगंज के जिलाधिकारी की अनुशंसा पर लिया गया है. समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने […]
संवाददाता, पटनाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से गोपालगंज जिले में बायोलॉजी की वस्तुनिष्ठ परीक्षा (ओएमआर सीट) को रद्द कर दिया है. अब यह परीक्षा 3 मार्च को द्वितीय पाली में ली जायेगी. समिति की ओर से यह फैसला गोपालगंज के जिलाधिकारी की अनुशंसा पर लिया गया है. समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी की अनुशंसा के बाद समिति की ओर से तीन सदस्यीय कमेटी जांच के लिए गोपालगंज परीक्षा केंद्र पर भी भेजा गया था. तीन सदस्यीय कमेटी ने भी वस्तुनिष्ठ परीक्षा को कैंसिल करने की सलाह दी. तीन सदस्यीय कमेटी में समिति के उप सचिव सचिंद्र कुमार, परीक्षा केंद्र के मजिस्ट्रेट के साथ गोपालगंज के जिला शिक्षा पदाधिकारी को शामिल किया गया था.