गांधीगिरी पर उतरे मांझी, आज करेंगे उपवास

संवाददाता, पटना कार्यवाहक मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गांधीगिरी पर उतर गये हैं. रविवार को वह 1, अणे मार्ग में उपवास पर बैठेंगे. इस उपवास में उनका साथ उनके समर्थित विधायक और विधान पार्षद के अलावा अन्य नेता भी देंगे. यह उपवास जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाने और सरकार के गिराने के विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 11:03 AM

संवाददाता, पटना कार्यवाहक मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गांधीगिरी पर उतर गये हैं. रविवार को वह 1, अणे मार्ग में उपवास पर बैठेंगे. इस उपवास में उनका साथ उनके समर्थित विधायक और विधान पार्षद के अलावा अन्य नेता भी देंगे. यह उपवास जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाने और सरकार के गिराने के विरोध में दिया जायेगा. मांझी समर्थित विधायकों को कहना है कि साजिश के तहत एक दलित मुख्यमंत्री को हटाया गया है और नीतीश कुमार खुद मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. इसी के विरोध में एक दिन उपवास किया जायेगा. फिलहाल उपवास कार्यक्रम 1, अणे मार्ग में निर्धारित है, लेकिन रविवार की सुबह किसी सार्वजनिक स्थान का चयन कर इसे बदला भी जा सकता है. उधर, गया, जहानाबाद समेत कई जिलों में जीतन राम मांझी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने भी उपवास सह धरना देने का एलान किया है. सूत्रों की माने तो जीतन राम मांझी के साथ उपवास में पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, नरेंद्र सिंह, वृशिण पटेल, भीम सिंह, सम्राट चौधरी, नीतीश मिश्रा, अजय प्रताप, सुमित सिंह, रामेश्वर पासवान, राजीव रंजन, ज्योति मांझी, शकुनी चौधरी समेत अन्य मांझी समर्थित नेता उपवास पर बैठेंगे. खबर दोबारा पढ़ी गयी है.

Next Article

Exit mobile version