इमोशनल राजनीति करने में माहिर हैं नीतीश : पारस

पटना. इमोशनल राजनीति में नीतीश कुमार माहिर हैं. यह कोई नयी बात नहीं है. वे गलती करते हैं और जनता से माफी मांगते हैं. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार केंद्र में रेल मंत्री थे तो इस्तीफा दिये थे. उस वक्त भी जनता से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 11:03 AM

पटना. इमोशनल राजनीति में नीतीश कुमार माहिर हैं. यह कोई नयी बात नहीं है. वे गलती करते हैं और जनता से माफी मांगते हैं. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार केंद्र में रेल मंत्री थे तो इस्तीफा दिये थे. उस वक्त भी जनता से माफी मांगें थे. इसके बाद फिर शामिल हुए. 2014 के लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद नैतिकता की दुहाई देकर इस्तीफा दिया था. वर्ष 2015 में कौन सा जनादेश मिल गया कि सीएम की कुरसी पर बैठने के लिए व्यग्र हो गये. वे बिना कुरसी के नहीं रह सकते हैं. उनसे बड़ा कोई सामंतवादी नहीं है, जिसने महादलित सीएम को हटाने के लिए सारे हथकंडे अपनाये.

Next Article

Exit mobile version