नीतीश की राजनीतिक हत्या करना चाहती थी भाजपा : निहोरा
संवाददाता,पटना जदयू के प्रवक्ता डॉ निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा पूतना का रूप धारण कर नीतीश कुमार की राजनीतिक हत्या करना चाहती थी. यह भाजपा पर उल्टे ही पड़ा. महादलित के नाम पर भाजपा का लक्ष्य जीतन राम मांझी को मदद करना नहीं बल्कि नीतीश कुमार को सत्ता में वापस होने से रोकना […]
संवाददाता,पटना जदयू के प्रवक्ता डॉ निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा पूतना का रूप धारण कर नीतीश कुमार की राजनीतिक हत्या करना चाहती थी. यह भाजपा पर उल्टे ही पड़ा. महादलित के नाम पर भाजपा का लक्ष्य जीतन राम मांझी को मदद करना नहीं बल्कि नीतीश कुमार को सत्ता में वापस होने से रोकना था. भाजपा का राजनीतिक इतिहास ही गरीब व दलित विरोधी रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी व नंदकिशोर यादव को अगर महादलित के लिए बहुत दर्द है तो अभी भी अवसर है जिस पद पर वह हैं उसे महादलित को दे दें. नीतीश कुमार उस धारा के हिमायती रहे हैं, जिस धारा को लोहिया और कर्पूरी जी ने चलाया, जिन्होंने दलितों, पिछड़ों और वंचितों के लिए जीवन खपा दिया. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि पूरे राजनीतिक प्रकरण में भाजपा ने महादलितों का अपमान किया.